पील पुलिस प्रमुख ने हैरीसन परिवार से मांगी माफी
मिसिसॉगा। कई महीनें शांत रहने के पश्चात अंत में हैरीसन परिवार को न्याय मिल ही गया, गौरतलब हैं कि गत वर्षों में पूरे हैरीसन परिवार की मृत्यु की जांच को पुलिस द्वारा बीच में ही बंद कर देने के लिए पील पुलिस प्रमुख जैनीफर ईवानस ने हैरीसन परिवार के परिजनों से माफी मांगी। ज्ञात हो कि गत 22 जून को ईवानस ने सार्वजनिक रुप से कहा कि इस प्रकार जांच बीच में बंद करना पुलिस की त्रुटि थी, और मैं इस बात की पूर्ण आशा जताता हूं कि जल्द ही इसके दोषियों को सजा मिलेगी, मैं यह भी मानता हूं कि इस परिवार से इतने वर्षों तक इस दर्द को सहा इसके लिए मैं और पूरा पुलिस विभाग क्षमाप्रार्थी हैं। ईवानस ब्रैम्पटन में पील पुलिस सर्विसस बोर्ड की सभा को संबोधित कर रहे थे। सूत्रों के अनुसार वर्ष 2009 में बिल हैरीसन की अचानक हुई मृत्यु की पुलिस द्वारा कोई जांच नहीं की गई और इसी प्रकार 2010 में ब्रिजेट हैरीसन की मौत भी संदिग्ध हालातों में हुई, जबकि उनके बेटे सेलेब की हत्या 2015 में संदिग्ध हालातों में हुई। टोरंटो स्टार इन्वेस्टीगेशन ने अपनी रिपोर्ट में यह स्पष्ट कहा कि उस समय पील पुलिस ने इस जांच में लापरवाही दिखाई और मामले को गंभीर होकर नहीं जांचा जिससे दोषियों को राहत मिल गई और वह अभी तक खुले में घूम रहे हैं, उन्हें अभी तक पकड़ा नहीं गया। गैलेन्ट ने मीडिया को बताया कि उन्होंने कभी भी इस जांच से हार नहीं मानी और इस मामले को गुप्त से जांच करती रहीं, जिसके पश्चात इस प्रकार की जानकारी का पता चला, ये सभी मौते एक सोची समझी साजिश थी, न कि प्राकृतिक मौत। हैरिसन परिवार के साथ हुई नाईंसाफी के पश्चात गैलेन्ट ने पुलिस विभाग को एक नोटिस जारी कर दिया, जिसके पश्चात अब पुलिस जागी और उन्होंने इसकी पूर्ण जांच उचित प्रकार से करवाने का वचन दिया हैं। गैलेन्ट ने अपने एक साक्षात्कार में यह भी कहा कि पुलिस को जल्द ही अब उन संदिग्ध व्यक्तियों को गिरफ्तार करके पूछताछ करनी चाहिए जिन पर उस समय शक जाहिर किया जा रहा था।
Comments are closed.