मालटन में हैबीटेट फॉर ह्युमनीटी ने की ग्राउन्डब्रेकिंग

मिसिसॉगा। अभी भी दुनिया में गरीब बेघरों के प्रति कहीं न कहीं दया भाव बचा हुआ हैं, जिसका उदाहरण देते हुए गत 22 जून को कुछ पदाधिकारी, प्रैस स्टाफ, स्वयंसेवक और शुभ चिंतकों ने मिलकर अधिकारिक रुप से ग्राउन्डब्रेकिंग के लिए योगदान दिया। गौरतलब हैं कि यह योजना ब्रिसटॉ-लॉ बिल्ड प्रोजेक्ट के अंतर्गत आरंभ की गई हैं। यह कार्यक्रम हालटन-मिसिसॉगा की साझेदारी के साथ पील प्रांत और सिटी ऑफ मिसिसॉगा ने मिलकर आरंभ किया जिसमें चार नए घरों का निर्माण उन बेघर गरीबों के लिए किया गया, जो इस प्रकार से अपने घर बनाने में असमर्थ हैं। ज्ञात हो कि उन्हें यह घर एक टूनी देकर बेचा गया, जिससे उनके आत्म सम्मान की भी रक्षा हो सके। अधिकारिक सूत्रों के अनुसार हैबीटेट फॉर ह्युमनिटी एक ऐसी संस्था हैं जो स्थानीय और गैरलाभ वाले कार्यों में जुटी हुई हैं। समय समय पर दुनिया में इस प्रकार के कार्यों से बेघर गरीबों की मदद करती रहती हैं।
You might also like

Comments are closed.