बाईक शेयर टोरंटो योजना में एकल किराया नीति होगी लागू
टोरंटो। कैनेडा दिवस से प्रारंभ होने वाली इस योजना से सिटी के बाईक शेयर चालकों को बड़ी राहत देने की कवायद आरंभ कर दी गई हैं, टोरंटो पार्किंग प्राधिकरण द्वारा प्रस्तावित योजना के अंतर्गत बाईक शेयर टोरंटो योजना में उन बाईक चालकों को किराये में बड़ी राहत दी जाएगी, इसके अलावा एक तरफा ट्रिप का समय यदि 30 मिनट या उससे कम होता हैं तो ऐसे चालकों को 3.25 डॉलर अतिरिक्त एचएसटी की सहायता दी जाएगी। पार्किंग अधिकारियों के अनुसार नई अल्प कालीन एकल ट्रीप शुल्क मैट्रोलिंक्स में भी प्रस्तावित होगा, जिसमें परिवहन सेवाएं भी प्राप्त की जा सकेगी। इस योजना में उन चालकों को राहत मिलेगी जो 30 मिनट या उससे कम की यात्रा करते हैं उनकी किराया राशि 24 घंटे के अंदर दोबारा यात्रा करने पर उन्हें मुफ्त यात्रा जैसी सुविधा भी दे सकेंगे। लेकिन उन साईकिल चालकों को नए शुल्कों का सामना करना पड़ेगा जो आगामी दिनों में साईकिल से अधिक यात्रा करते हैं। प्राधिकरण आगामी 1 जुलाई से वार्षिक सदस्यता का शुल्क 90 डॉलर प्रतिवर्ष से बढ़ाकर 99 डॉलर प्रतिवर्ष करने जा रहा हैं, जिसके अंतर्गत उन कंपनियों और संस्थाओं को शामिल किया जाता हैं जो अपने पांच सदस्यों के ग्रुप के लिए 90 डॉलर प्रति व्यक्ति भुगतान करते थे। इन सदस्यों को अतिरिक्त सुविधा देते हुए बिना किसी शुल्क के असीमित ट्रिपस करने का मौका दिया जाएंगा, यद्यपि, अतिरिक्त फ्लैट दरों में प्रत्येक अतिरिक्त समय पर 4 डॉलर शुल्क अधिक लिया जाएगा। पहले 30 मिनट से अधिक यात्रा होने पर 1.50 डॉलर अतिरिक्त शुल्क लिया जाता था, परंतु अब इसमें दोगुनी वृद्धि करके इसे 4 डॉलर तक बढ़ाया गया। अधिकारियों ने आगे बताया कि अब एक दिन के पास का शुल्क 7 डॉलर होगा, तीन दिन के पास का शुल्क 15 डॉलर होगा। टोरंटो पार्किंग प्राधिकरण के अध्यक्ष एंड्रू कॉरोपेसकी ने बताया कि उनकी इस शेयरींग योजना के आरंभ होने के पश्चात गत वर्षों में इस योजना का लाभ उठाने वालों की संख्या में भारी इजाफा हुआ हैं। सूत्रों के अनुसार इस सेवा का उपयोग करने वालों की संख्या में 81 प्रतिशत तक की बढ़ोत्तरी एक रिकॉर्ड हैं।
Comments are closed.