विदेशी पक्षियों के अंडों को हैच करने लिए मांगी गई केंद्रीय मदद
औटवा। पर्यावरण व जलवायु परिवर्तन कैनेडा के अनुसार इस ऋतु में आएं विदेशी पक्षियो के अंड़ो को स्वयं हैच करने पर रोक लगाई गई हैं, परंतु यदि ये पक्षी अपने वास्तविक स्थानों पर लौट गए हैं और अब भविष्य में उनके जल्द आने की संभावना नहीं हैं तो उनके अंड़े जहां पाएं जाते हैं तो वहां के स्थानीय निवासी उसे हैच कर सकते हैं। इसी नीति के अंतर्गत गत दिनों औटवा म्युजिक फेस्टीवल में पाएं गए चार अंड़ों को भी हैच किया जा सकता हैं। यद्यपि, ब्लूफेस्ट के कार्यकारी निदेशक मार्क मोनहन ने कहा कि किलडीयर और उसके चार अंड़ों को उचित स्थान पर सुरक्षित रखना चाहिए, जिससे समय आने पर उन्हें हैच किया जा सके। हमें मनुष्यों की भांति प्रवासी पक्षियों की भी सुरक्षा के लिए विशेष योगदान देना चाहिए। उन्होंने आगे कहा कि हमें पता हैं कि यह उचित समय नहीं हैं, परंतु हमारे पास अब अधिक समय नहीं हैं क्योंकि मौसम में बदलाव के साथ ही इन अंडों को हैच नहीं किया जा सकता और ये पूर्ण रुप से खराब हो जाएंगे। कर्मचारियों के अनुसार गत दिनों कुछ किलडीयरों को फेस्टीवल के स्थान पर देखा गया था, शायद ये अंड़े भी उन्हीं के हो और अब उन्हें हैच करने में केंद्र को उनकी मदद करनी चाहिए। जिससे किसी प्रकार से इन अंड़ों को सुरक्षित किया जा सके। आयोजकों ने इन अंड़ों को सैने के लिए कई प्रकार के प्रयोजन भी किए हैं। सूत्रों के अनुसार इन अंडों को सैने के लिए 24 से 26 दिन का समय लगता हैं, जिसके कारण ये अंड़े मध्य जून तक फूट जाने चाहिए थे, परंतु ऐसा नहीं हुआ इसलिए इसके सह कर्मियों को चिंता लग रही हैं कि कहीं इतनी मेहनत व्यर्थ न चली जाएं। अधिकारियों के अनुसार ये पक्षी अपने अंड़ों को प्रति 20 मिनट में सैने अवश्य आते हैं परंतु अब ऐसा नहीं हो रहा जिसके प्रभाव से इन अंड़ों का हैच नहीं हो पा रहा।
Comments are closed.