फोर्ड ने अपने शपथ ग्रहण समारोह में सभी देश वासियों को आमंत्रित किया

आज होगा फोर्ड का भव्य शपथ ग्रहण समारोह का आयोजन
टोरंटो। डाग फोर्ड का शपथ ग्रहण समारोह आगामी शुक्रवार, 29 जून को होना सुनिश्चित हुआ हैं, गौरतलब हैं कि किसी भी नवनिर्वाचित प्रीमियर का शपथ ग्रहण समारोह विधानसभा के आंतरिक परिसर में होता हैं, परंतु इस बार फोर्ड के विशेष आग्रह पर यह समारोह बाहरी खुले परिसर में होगा, जिसका अवलोकन प्रत्येक आम नागरिक भी स्वयं कर सकता हैं, फोर्ड द्वारा इस प्रकार शपथ ग्रहण समारोह का आयोजन करने का तात्पर्य यह हैं कि कोई भी नागरिक अब सरकार से दूर नहीं हैं। वह प्रत्येक नागरिक को यह विश्वास दिलवाना चाहते हैं कि हम सब मिलकर इस प्रांत के विकास की नई कहानी लिखेंगे और इसके लिए हमें एक दूसरे से मिलकर कार्य लेना होगा, जब समय आएंगा तो हम आपसे मदद लेंगे और सरकार आपकी सेवा में हमेशा तत्पर रहेंगी। यद्यपि, अभी तक फोर्ड ने अपने कैबीनेट विस्तार की कोई भी जानकारी को सार्वजनिक नहीं किया हैं, परंतु आतंरिक सूत्रों के अनुसार उसी दिन फोर्ड अपने कैबीनेट मंत्रियों की भी सूची जारी करेंगे। इसके अलावा कुछ अन्य महत्वपूर्ण घोषणाएं भी कर सकते हैं, जिसका प्रभाव प्रांत के कैप-एंड-ट्रेड प्रणाली पर भी पड़ सकता हैं। इसे एक बार विधानसभा में भी अनुसूचित करवाया जाएगा। ज्ञात हो कि फोर्ड ने अपने शपथ समारोह से पूर्व ही फ्रीज योजना की घोषणा कर दी हैं, जिसके कारण पहले ही सार्वजनिक क्षेत्रों में उथल-पुथल मच गई हैं अब पूरे देश की दृष्टि उनके शपथ समारोह पर टिकी हुई हैं, जहां वे अन्य महत्वपूर्ण घोषणाएं कर सकते हैं।
You might also like

Comments are closed.