यातायात की सुगमता के लिए हाईवे 401 का विस्तार आवश्यक : बोर्ड ऑफ ट्रैड
टोरंटो। टोरंटो रिजन बोर्ड ऑफ ट्रैड का मानना हैं कि टोरंटो पीयरसन अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट के निकट हाईवै 401 का लंबवत विस्तार करना होगा, तभी यातायात को सुगम बनाया जा सकेगा और जाम की समस्या से छुटकारा पा सकेंगे। माना जा रहा हैं कि अभी फिलहाल के प्रतिदिन की सामग्रियों के आवाजाही और अन्य कार्यों के लिए आगमन-प्रस्थान आदि पर जाम के कारण 125 डॉलर प्रति वर्ष अतिरिक्त खर्च हो रहा हैं, जोकि स्थानीय लोगों की जेबों से महंगाई के रुप में निकल रहा हैं, इसे रोकने के लिए तुरंत ही इंतजाम करने होंगे अन्यथा आगामी वर्षों में स्थिति और अधिक जटिल हो जाएंगी। औद्योगिक समूहों का मानना हैं कि हाईवे पर बनी वर्तमान ऊपरी व नीचली लेन की क्षमता को और अधिक बढ़ाना होगा, जिससे स्थानीय लोगों को आवाजाही में जाम का सामना न करना पड़े और उनके कार्य सुगमता के साथ हो सके। टोरंटो-वाटरलू कॉरीडोर के माध्यम से कुछ अन्य साधन अपनाने आवश्यक हैं। इस कार्य को तीन भागों में किया जाना हैं। इसके बन जाने से न केवल आवाजाही में सुविधा बढ़ेगी बल्कि व्यापारिक गतिविधियां भी एक नई दिशा में अग्रसर हो सकेंगी। देश की प्रगति के लिए सड़क मार्गों को सुगम करना बेहद आवश्यक हैं, इसके अलावा दो अन्य कार्यों को भी महत्व देना होगा वह हैं सुरक्षा और ईंधन व समय की बचत, यदि इन दो विषयों पर भी आवश्यक कार्य किया गया तो प्रांतीय सहकारिता अद्वितीय विकास हो सकेगा और काउन्सिल के दुख देने वाले विषय बंद हो जाएंगे। बोर्ड के सीईओ जैन डी सिल्वा ने कहा कि हमें अमेरिका की भांति विकास करने के लिए अपनी सड़क प्रणाली को विकसित करना होगा। उन्होंने आगे कहा कि अंतरराष्ट्रीय कंपनियों को अपने देश में निवेश के लिए आकर्षित करने में सड़क मार्गों को सुगम करना होगा, जिससे प्रभावित होकर वे हमारे देश में सुनिश्चित होकर निवेश कर सके और कैनेडा की अर्थव्यवस्था को भी मजबूती प्रदान कर सके।
Comments are closed.