तीन चोरों से थर्राए कैनेडा के प्रमुख शहर
पिछले चार माह में 12 स्थानों पर हुई चोरियों में लूटे गए 200,000 डॉलर : पील पुलिस
टोरंटो। पील पुलिस द्वारा जारी आंकड़ों से एक बहुत बड़ा खुलासा सामने आया कि पिछले चार माह के अंदर देश के बड़े शहरों में विभिन्न स्थानों पर कई चोरी की वारदातों को अंजाम दिया गया जिसमें हजारों डॉलर की लूट सामने आई, पुलिस के अनुसार इससे संबंधित तीन संदिग्ध चेहरों को पूरे देश में फैला दिया गया हैं, गौरतलब हैं कि ये चोरियां मुख्यत: मिसिसॉगा, ब्रैम्पटन और ऑकवीले में हुई, रिपोर्ट में यह भी बताया गया कि 28 फरवरी से 19 जून के मध्य इन चोरियों को अंजाम दिया गया, जिसमें अनुमान लगाया जा रहा हैं कि लगभग 200,000 डॉलर से अधिक की नकदी, मर्चनडाईज, जिसमें सैलफोनस व महंगे सिगरेटस आदि शामिल हैं। पुलिस के अनुसार इन चोरियों के पश्चात चोर अपने सभी निशान सफाई से मिटा रहा है, जिससे अभी तक पकड़ में नहीं आ सका हैं। चोरों की पहचान के रुप में पुलिस ने बताया कि ब्रैम्पटन निवासी ब्रानडोन डॉसन 24 वर्षीय, ब्रैम्पटन निवासी विलीयम बैरेयरा 34 वर्षीय और हालटन हिल्स निवासी क्रिस्टॉफर ट्रेवैसॉस-एल्वस प्रमुख है जिन पर इन चोरियों का शक हैं। डॉसन की शारिरीक बनावट के बारे में पुलिस ने बताया कि यह श्वेत लगभग छ: फुट तीन इंच लंबा हैं और 305 आईबीएस. के साथ एक लंबा-चौड़ा शरीर लिए हुए हैं, इसकी आंखों का रंग हरा हैं, जबकि इसके शरीर में बहुत अधिक टैटू बने हुए हैं। बैरेयरा के बारे में पुलिस ने बताया कि इसका कद पांच फुट छ: इंच हैं और मजबूत शरीर धारण किए हैं, जबकि ट्रेवैसॉस के बारे में बताते हुए उन्होंने कहा कि इसका कद पांच फुट पांच छ: इंच हैं, और यह पतला दुबला व्यक्तित्व वाला पुरुष हैं, जबकि इसके बाल लंबे हैं और आंखों का रंग ब्राउन हैं। इन पहचानों के साथ पुलिस को आशा है कि ये चोर जल्द ही मिल जाएंगे।
Comments are closed.