कैलगरीवासी आधे से अधिक धन कर चुकाने में खर्च कर रहे हैं : सर्वे
कैलगरी। आर्थिक आंकड़ों के एक सर्वे में यह बताया गया कि कालग्रे वासी सबसे अधिक करों का भुगतान कर रहे हैं, जिसके कारण वह अपने मासिक अर्जित धन का आधा धन केवल करों के भुगतान में कर रहे हैं, जिसका कारण प्रांत में अत्यधिक कराधान बताया जा रहा हैं। स्प्रिंग प्लस सर्वे द्वारा 2,101 व्यस्कों पर किए गए इस सर्वे में इस बात की पुष्टि की गई कि अधिकतर लोग अपना अधिक से अधिक करों के भुगतान में कर रहे हैं, सिटी सेवाओं की प्राप्ति के लिए उन्हें उच्च करों का सामना करना पड़ रहा हैं, जिसके लिए वे लाचार हैं, और अपनी रोजमर्रा की वस्तुओं का त्याग करके सबसे पहले करों का भुगतान कर रहे हैं, जिससे उन्हें समय पर नगरपालिका की सेवाएं उपलब्ध हो सके और किसी भी प्रकार का सरकारी व्यवधान उत्पन्न न हो सके। मेयर नाहिद नेंसी ने बताया कि इस प्रकार की बढ़ोत्तरी का प्रशन ही नहीं हैं अधिक कराधन अधिक विकास कार्यों को पूर्ण करता हैं, जिससे प्रांत का विकास और तेजी से होता हैं, और जिसका प्रत्यक्ष लाभ नगरवासियों को ही होता हैं, उन्होंने आगे कहा कि पूर्व की तुलना में कालग्रे का विकास दोगुनी गति से हुआ हैं जिसका श्रेय कराधान प्रणाली का सुदृढ़ होना ही हैं, जिसे समझना होगा। नेंसी ने आगे कहा कि संपत्ति कर को जनसंख्या के अनुसार बढ़ाया जाता हैं और जहां अधिक जनसंख्या होती हैं वहां का संपत्ति कर भी अधिक होता हैं। यह सर्वे 19 अप्रैल से 8 मई के मध्य करवाया गया जिसमें साठ प्रतिशत लोगों ने इसमें लैंडलाईन फोनों से अपने जवाब दिए जबकि शेष 40 प्रतिशत लोगों के जवाब उनके सैलफोन से प्राप्त हुए।
Comments are closed.