एनडीपी नेता जगमीत सिंह ने वेतन लेने से किया मना
पार्टी की आर्थिक स्थिति मजबूत होने तक नहीं लेगें कोई वेतन
औटवा। जगमीत सिंह ने एक बड़ा फैसला लेते हुए कहा कि वह मुफ्त में कार्य करेंगे, जब तक उनकी पार्टी की आर्थिक दशा सुधर नहीं जाती, पिछले वर्ष से पार्टी के प्रमुख पद पर नियुक्त किए जगमीत ङ्क्षसह ने पार्टी उत्थान के लिए बहुत से कार्यों को सुझाया, उनका मानना हैे कि जिस पार्टी की आर्थिक स्थिति मजबूत होती हैं, वह जनता के मध्य अपना वर्चस्व भी उत्पन्न प्रकार से प्रस्तुत कर सकते हैं। पार्टी से जुड़ने के पश्चात सिंह ने 10 डॉलर प्रतिमाह पार्टी में दान करने की नियमावली प्रारंभ की, जबकि अन्य पार्टियों की तुलना करें तो प्रधानमंत्री जस्टीन ट्रुडो का वेतन 350,000 डॉलर हैं और एंड्रू स्चीर का वेतन 260,000 डॉलर हैं और ये लोग अपनी पार्टियों में केवल 100 डॉलर प्रतिमाह दान करते हैं। एक सांसद प्रति माह अपना वेतन 176,000 डॉलर अर्जित कर रहा हैं। इसलिए आज एक क्रिमीनल डिफेंस लॉयर अपनी नौकरी छोड़कर राजनीति में आना चाहता हैं, और उस पार्टी से जुड़ना चाहता हैं जिसकी आर्थिक स्थिति अच्छी होती हैं, जिससे उसे वेतन भी अच्छा मिले। जगमीत सिंह ने बताया कि पार्टी का धन संचय दिन प्रतिदिन कम होता जा रहा हैं, यदि आंकड़ों को देखें तो वर्ष 2015 में 18.6 मिलीयन डॉलर था वह घटकर 2016 में केवल 5.4 मिलीयन डॉलर रह गया, परंतु इस वर्ष पार्टी की आर्थिक स्थिति में सुधार हुआ हैं, परंतु वह न के बराबर इसलिए हमें और अधिक प्रयास करते रहना होगा तभी इस स्थिति में कुछ और सुधार कर सकेंगे।
Comments are closed.