इन्डस कम्युनिटी सर्विसस ने किया भव्य वालींटर रिकॉगनाईजेशन समारोह का आयोजन 

ब्रैम्पटन। इन्डस कम्युनिटी सर्विसस द्वारा अपने वार्षिक वालींटर रिकॉगनाईजेशन समारोह और वार्षिक साधारण सभा का आयोजन किया गया, इसमें निदेशकों के बोर्ड के साथ साथ वालींटरस, इन्डस मैम्बरस, फंडरस, साझेदार और कर्मचारी शामिल हुए। कंपनी के सीईओ गुरप्रीत मल्होत्रा ने सभी का स्वागत करते हुए कहा कि इस वर्ष हम अपने सभी वालींटरस का स्वागत व सम्मान करते हुए उन्हें हार्दिक दिल से धन्यवाद देना चाहते हैं, जिनके अथक प्रयासों से आज कंपनी का नाम इतनी ऊंचाई पर हैं। वालींटरस को सम्मान के रुप में एक प्रमाण पत्र व सम्मान स्वरुप एक स्मॉल टोकन दिया गया, वहीं मिलटन डिस्ट्रीक्ट स्कूल बोर्ड के बच्चों ने अपने मधुर संगीत व नृत्य से सभा बांध दिया। इस समारोह में इन्डस के सहयोगी साझेदार कंपनियां भी मौजूद थी, जिन्होंने अपने कार्यों से इसकी सहभागिता को और अधिक बढ़ा दिया हैं। इस सभा में चार नए बोर्ड सदस्यों का भी चयन किया गया जिनमें रिचा अरोड़ा, सोनिया दुपटे, अमित गोयल और श्रेया राय प्रमुख हैं, बोर्ड अध्यक्ष मंदीप ग्रेवाल ने कहा कि हमारा लक्ष्य मिलकर कार्य करें और अच्छा कार्य करें सभी को आगे बढ़ने की प्रेरणा देता हैं। अंत में मंदीप ग्रेवाल ने आए हुए सभी दिग्गजों को धन्यवाद देते हुए कहा कि वह अपने बाहरी बोर्ड सदस्य रणदीप चाना, गुरवींदर गिल, जतीन्द्र सिंह ओर नाजिल रहमान का उनके अतुलनीय योगदान के लिए विशेष धन्यवाद देना चाहता हूं।
You might also like

Comments are closed.