कैप-एंड-ट्रेड से अधिकारिक ग्रीन प्रोग्रामों का आरंभ करेंगे फोर्ड
टोरंटो। अपने चुनावी वादों को पूरा करने के लिए उठाए गए पहले कदम के रुप में प्रीमियर डाग फोर्ड ने कैप-एंड-ट्रेड को बंद करने की घोषणा कर दी हैं, जिसका प्रभाव केवल ओंटेरियो ही नहीं पूरे देश पर पड़ेगा। गत मंगलवार को अपनी नई घोषणा के पश्चात फोर्ड ने कार्बन मूल्य प्रणाली को समाप्त करने की भी घोषणा कर दी हैं, जिसका पूर्णत: लाभ आम लोगों को होगा, परंतु इसके लिए उन्हें अभी कुछ समय तक इन परिस्थितियों को झेलना होगा, उसके पश्चात ही इसके अच्छे परिणाम आएंगे। फोर्ड ने बताया कि भविष्य में इस योजना के समाप्त होते ही उन व्यापारियो को आर्थिक सहायता दी जाएगी, जिनका लाभ वे अपनी शिक्षा और रोजगार के साधन को बढ़ाने में कर सकते हैं। फोर्ड ने यह भी बताया कि इस घोषणा के पश्चात भी उन योजनाओं पर कोई भी प्रभाव नहीं पड़ेगा, जो कार्यन्वित हैं, उन योजनाओं के पूर्ण होने पर ही उन्हें इस दायिरे में लाया जा सकेगा। प्रीमियर डाग फोर्ड द्वारा अपने चुनावी वादे को पूरा करते हुए उन्होंने कैप-एंड-ट्रेड योजना को बंद करने का प्रस्ताव पारित कर दिया गया हैं। फोर्ड ने इस घोषणा को करते हुए यह भी बताया कि इस प्रस्ताव के पारित का अर्थ यह नहीं कि इस योजना में चालू कार्यों को रोक दिया जाएंगा, इस योजना को उन योजनाओं पर लागू रखा जाएगा जोकि जल्द ही पूर्ण होने वाली हैं उनके पूर्ण होने तक इस प्रस्ताव के अंतर्गत उन्हें शामिल किया जाएगा। कैप-एंड-ट्रेड की नीलामी से राजस्व की प्राप्ति की जाएगी इससे प्राप्त फंड को दूसरे विकास कार्यों में लगाया जाएगा। प्रोगरेसीव कंजरवेटिवस के प्रमुख बनने के पश्चात प्रांत के प्रीमियर के रुप में भी उन्होंने गत शुक्रवार को शपथ ली, और ज्ञात हो कि उसके तुरंत पश्चात ही अर्थात् अगले दिन अपने कार्यों में लग गए, जिससे उनकी कार्यों के प्रति लगन व सच्ची कार्यशीलता का प्रदर्शन मिलता हैं। मेयर जॉन टोरी ने अपना पूर्ण विश्वास डाग फोर्ड के प्रति जाहिर किया और कहा कि हमें कुछ दिन तो फोर्ड पर विश्वास रखना होगा और सभी कार्यों की जिम्मेदारी हमें उनकी टीम पर छोड़नी चाहिए, जिसमें सफलता प्राप्त के पश्चात ही लोग इस टीम को उत्कृष्ट मानेंगे।
Comments are closed.