नई ओंटेरियो सरकार ने ओएचआईपी+ के नियमों में किया बदलाव

टोरंटो। नवनिर्वाचित ओंटेरियो सरकार अब जल्द ही निजी क्षेत्र के बच्चों और युवाओं को मुफ्त चिकित्सा सलाह योजना बंद करने जा रही हैं। जिसकी घोषणा अपने सरकार ने अपने शपथ ग्रहण के एक दिन पश्चात ही कर दी, प्रांत के नए स्वास्थ्य मंत्री ने इसकी घोषणा की और बताया कि प्रीमियर डाग फोर्ड के चुनावी वादे के अनुसार उन्होंने खर्चों में कटौती प्रारंभ कर दी हैं, परंतु इसका अर्थ यह नहीं कि रोजगारों में भी कटौती कर रहे हैं, और लोगों को बेरोजगार कर देंगे। स्वास्थ्य मंत्री क्रिस्टाइन एलीओट ने कहा कि प्रीमियर अपने वादे के अनुसार लोगों को बिना किसी असुविधा के कम खर्च में वे सारी सुविधाएं उपलब्ध करवाएगें जिनकी उन्हें आवश्यकता हैं, लोगों को सुविधा देने के नाम पर जो अत्यधिक खर्च हो रहा था, उसे प्रोगरेसीव कंजरवेटिव सरकार बंद करना चाहती हैं। इस नई योजना के अनुसार अब उन बच्चों और युवाओं को जो निजी क्षेत्र में अपना ईलाज करवा रहे हैं उन्हें चिकित्सा सुविधाएं मुफ्त नहीं मिलेगी, जबकि जो लाभार्थी इंश्योर होंगे उन्हें प्रथम श्रेणी की सुविधा और सरकारी को द्वितीय श्रेणी की सुविधा दी जाएगी। इस योजना में यह भी कहा गया कि अब किसी भी स्वास्थ्य इंश्योंरेंस कंपनी को नए सिरे से कार्य करने की आवश्यकता नहीं बस उसे अपनी सुविधाओं को अपडेट करना होगा, कैनेडा में अन्य कार्यरत इंश्योरेंस समूहों को भी ओंटेरियो वासियों को इसी योजना के अंतर्गत कार्यन्वित करना होगा।कैनेडियन लाईफ एंड हैल्थ इंश्योरेंस एसोसिएशन के सीईओ और अध्यक्ष स्टीफन फ्रैंक ने कहा कि हम सरकार की सभी योजनाओं के साथ मिलकर कार्य करेंगे जिसके लिए हमें अगले सप्ताह तक का समय चाहिए जब तक हम सभी बदलावों के साथ पूर्णत: सुचारु रुप से इस योजना को लागू करके अपने कार्य को कर सकेंगे।
You might also like

Comments are closed.