`पिल्ले` पर हुआ बवाल, तो मोदी ने दी सफाई
नई दिल्ली : गुजरात के मुख्यमंत्री और चुनाव अभियान समिति के अध्यक्ष नरेन्द्र मोदी ने चलती कार के पहिए के नीचे कुत्ते के पिल्ले की मौत पर दुख संबंधी उनके कथन पर उठे बवाल को खारिज करते हुए कहा कि हमारी संस्कृति में हर प्रकार के जीव का सम्मान है और उसकी पूजा की जाती है।
मोदी ने अपने टि्वटर संदेश में कहा कि ब्रिटिश समाचार एजेंसी रॉयटर को दिया गया उनका साक्षात्कार सबके सामने है। देश के लोग इसे पढ़कर खुद ही फैसले पर पहुंच सकते हैं कि उन्होंने क्या कहा है। मोदी ने अपने टि्वट के साथ ही इस साक्षात्कार का लिंक भी डाल दिया है। मोदी ने अपने बयान से उठे राजनीतिक बवंडर के कुछ ही देर बाद ट्वीटर पर कहा, ‘हमारी संस्कृति में हर जीव बहुमूल्य और पूजनीय है।’
एक इंटरव्यू में दंगों को लेकर अफसोस होने के बारे में पूछे जाने पर मोदी की इस टिप्पणी कि अगर ‘पिल्ला भी गाड़ी के नीचे आ जाता है’ तो लोग दुखी हो जाते हैं, की तीखी आलोचना हुई है और सपा ने उन पर आरोप लगाया कि उन्होंने मुस्लिमों की तुलना पिल्लों से की है। अपने साक्षात्कार में मोदी ने गुजरात दंगों के संबंध में कहा था कि कहीं भी कुछ दुखद होता है तो उसकी पीड़ा सबको होती है।
मोदी ने कहा था कि यदि आप कार में सवार हैं और एक पिल्ला पहिए के नीचे आ जाता है तो आपको पीड़ा होती है। साक्षात्कार के सामने आने के बाद कांग्रेस और जनता दल यू सहितकई दलों ने मोदी की शब्दावली पर आपत्ति व्यक्त करते हुए कहा था कि उन्होंने जो तुलना की है उसके लिए उन्हें माफी मांगनी चाहिए। आलोचकों के अनुसार मोदी के शब्दों से उनकी मानसिकता उजागर होती है।
Comments are closed.