साईकिल चालकों के लिए सुरक्षित नहीं टोरंटो की स्ट्रीट्स
नई पोल रिपोर्ट में अधिकतर टोरंटो वासियों का मानना हैं कि टोरंटो की गलियां पैदल चालकों और साईकिल सवारों के लिए अब पहले की भांति सुरक्षित नहीं रहीं, बढ़ रही हैं साईकिल चालकों के प्रति दुर्घटना की रिपोर्ट
टोरंटो। टोरंटो में करवाएं गए एक नए सर्वे के अनुसार इस बात पर अधिकतर लोगों ने अपनी पुष्टि व्यक्त की हैं, जिसमें उनसे पूछा गया था कि साईकिल चालकों के लिए टोरंटो की स्ट्रीटस की कितनी सुरक्षित हैं, जिसमें अधिकतर लोगों का यहीं जवाब था कि सड़कें साईकिल चालकों के लिएल सुरक्षित नहीं हैं। जो लोग परिवहन के लिए साईकिल का प्रयोग करते हैं, उन्हें अपने जीवन का खतरा बना रहता हैं, इस रिपोर्ट में यह भी कहा गया कि केवल साईकिल चालक ही असुरक्षित नहीं बल्कि पैदल चालकों के लिए भी यह खतरा बना हुआ हैं। परंतु इस सर्वे में केवल सड़कों को असुरक्षित कहने वाले ही नहीं थे बल्कि 65 प्रतिशत लोगों का मानना था कि टोरंटो की सड़कें पैदल चालकों के लिए सुरक्षित हैं, लोग अधिक सुरक्षा के साथ पैदल यात्रा को अपने आवागमन के लिए चुन सकते हैं। जबकि 40 प्रतिशत लोगों का कहना हैं कि सिटी की गलियां साईकिल चालकों के लिए सुरक्षित हैं। लोगों को निजी वाहन के रुप में साईकिल का उपयोग अधिक से अधिक करना चाहिए, जिससे प्रदूषण के साथ साथ स्वास्थ्य भी उत्तम बना रहता हैं। औसतन 50 प्रतिशत लोगों को मानना हैं कि सड़कें अभी भी सुरक्षित हैं जितना उनसे डरा जा रहा हैं वह मिथ्या हैं। फॉरम रिसर्च के अध्यक्ष लॉरन बॉजीनोफ ने बताया कि सड़कों पर असुरक्षा की अधिकता होने का प्रमुख कारण लोगों में जागरुकता की कमी हैं, जिसके अंतर्गत एक कार्यक्रम 29 और 30 जून को चलाया गया। जिसमें लोगों को इसके नुकसान समझाकर उनसे बचने के उपाय के बारे में बताया गया।
Comments are closed.