टोरंटो वैन हमले में बची पीड़िता अभी भी मानसिक पीड़ा से दुखी
हमले के इतने महीनों बाद भी इस हमले में बची एक वृद्धा मानसिक यातनाओं से बेहद दुखी
टोरंटो। सूत्रों के अनुसार बैवरली स्मिथ नामक 81 वर्षीया वृद्धा उस दिन टोरंटो वैन हमले में बाल-बाल बची, परंतु इस घटना के पश्चात वह पूर्ण रुप से अपना मानसिक संतुलन खो बैठी हैं, अप्रैल में हुए इस हमले के पश्चात से वह पूर्णत: व्हीलचेयर का प्रयोग करती हैं, उन्हें ऐसा लगता हैं कि उनके पैरों की शक्ति पूर्णत: खत्म हो गई हैं, परंतु ऐसा नहीं हुआ हैं। इसके अलावा उन्हें भूलने की बीमारी भी हो गई, जिसके पश्चात उनके परिजन भी उन्हें इस सब बातों के लिए प्रोत्साहित करने में असफल रहें। पांच बच्चों की दादी को हमेशा ऐसा लगता हैं कि उनके शरीर में कहीं न कहीं पीड़ा हो रही हैं, जिसका उपचार अब संभव नहीं हैं। उन्हें सदैव ऐसा लगता हैं कि उन्होंने बहुत अधिक टाईट शूज व शॉक्स पहने हुए हैं, जिसके कारण उन्हें यह दर्द हो रहा हैं। इस हमले में पंद्रह अन्य लोग भी घायल हुए थे, परंतु सबसे अधिक प्रभाव बैवरली स्मिथ पर ही हुआ हैं, ऐसा बताया जा रहा हैं। इस हमले ने उनके जीवन को ही बदल कर रख दिया। 25 वर्षीय एलेक मीनाशियन पर इस हमले का आरोप लगाया गया जिसमें 10 लोगों की हत्या और 16 से अधिक लोगों को घायल करने का केस चलाया गया, जिसकी अगली सुनवाई सितम्बर माह में होगी, परंतु उसके इस कार्य से मानसिक संतुलन खोने वाली इस महिला को इंसाफ नहीं मिल पाया, इसके लिए कौन जिम्मेदार होगा? जानकारों का मानना हैं कि मरे हुए लोगों के लिए तो सभी ने फूल व आंसू बहाकर अपनी श्रृद्धांजलि व्यक्त की, परंतु जो बच गए और किसी न किसी पीड़ा के शिकार हैं, उनके बारे में कोई कुछ नहीं सोच रहा, जिससे समाज में दुख फैल रहा हैं। स्मिथ का जीवन जितना भी शेष बचा हैं, उसे यदि यह घटना नहीं घटती तो उचित प्रकार से जीती, जिसके लिए आज उसके परिजनों को और अभिन्न मित्रों को बेहद दुख हैं।
Comments are closed.