अभी भी आधे से अधिक पुलिस कर्मी नहीं पहचान पाते नशेड़ियों को : पुलिस प्रमुख
पुलिस प्रमुख का मानना हैं कि इस वर्ष से कैनेडा में मारीजुआना को वैधानिक घोषित कर दिया हैं, परंतु इसके लिए अभी भी पुलिस विभाग को बहुत तैयारी करनी शेष हैं।
औटवा। कैनेडियन एसोसिएशन के पुलिस प्रमुख का कहना हैं कि अभी भी आधे से अधिक पुलिस कर्मियों को नशा लेने वालों की पहचान नहीं हैं, उन्हें इस बारे में कोई भी उचित प्रशिक्षण नहीं दिया गया, जिसके कारण वे इस प्रकार के नशा लेने वालों की पहचान नहीं कर पाते, यह समस्या अब और अधिक भयानक होने वाली हैं, जब सरकार द्वारा मारीजुआना को वैधानिक घोषित कर दिया गया हैं। सरकार द्वारा केवल 2000 अधिकारियों को ही इसके लिए प्रशिक्षित किया गया हैं जो पूरे देश के इतने बड़े लक्ष्य को प्राप्त करने में असफल सिद्ध होंगे, ऐसा अनुमान लगाया जा रहा हैं। रेलवे अधिकारियों का भी मानना हैं कि इस प्रकार के नशेड़ियों को रोकने के लिए उचित दल-बल की आवश्यकता हो सकती हैं अन्यथा पूरे सार्वजनिक परिवहन की व्यवस्था और अधिक बिगड़ सकती हैं। पुलिस की प्रमुख की ओर से महिला प्रवक्ता ने बताया कि अभी तक केवल 733 अधिकारियों ने इस प्रकार की स्थितियों के लिए पूर्ण रुप से प्रशिक्षण प्राप्त किया हैं, जिन्होंने मई में अपने इस प्रशिक्षण को पूर्ण किया हैं, जिसमें से शेष 665 अधिकारियों का प्रशिक्षण आगामी फरवरी तक पूर्ण होने की संभावना जताई जा रही हैं। इन सब प्रशिक्षणों के बावजूद भी 2000 का लक्ष्य प्राप्त कठिन लगता हैं। केंद्र सरकार द्वारा इस प्रकार के प्रशिक्षण के लिए अगले पांच वर्षों में 81 मिलीयन डॉलर की राशि अनुमोदित की गई हैं, जिसमें अधिकारियों को नशे में डूबे ड्राईवरों को किस प्रकार नियंत्रित किया जा सके यह समझाया जाएगा। सार्वजनिक रुप से चलाए जाने वाले इस मिशन को सफल बनाने के लिए सरकार और भी बहुत सी योजनाएं चलाने के पक्ष में हैं।
Comments are closed.