जून में भी ब्रैम्पटन रियल ईस्टेट बिक्री और औसतन मूल्यों में समानता बनी रही
ब्रैम्पटन। ब्रैम्पटन के रियल स्टेट मार्केट द्वारा जारी रिपोर्ट में साल – दर – साल कुल बिक्रियों और औसतन मूल्यों में अभी भी समानता बनी हुई हैं, गत जून की समाप्ति पर जारी इस रिपोर्ट में बताया गया कि ग्रेटर टोरंटो एरिया के अधिकतर क्षेत्रों में यहीं स्थिति हैं, जिसके लिए एक सर्वे करवाकर इस परिणाम को सुनिश्चित किया गया हैं। टोरंटो रियल स्टेट बोर्ड (टीआरईबी) द्वारा जारी मिश्रित परिणामों से तैयार इन डाटाओं को सार्वजनिक किया गया हैं। रिपोर्ट में जारी आंकड़ों के अनुसार वर्ष 2017 से अभी तक सभी प्रकार के निवास स्थानों में केवल 1.4 प्रतिशत की मूल्य वृद्धि देखी गई हैं, जोकि समान मूल्य पर ही आधारित हैं, पिछले वर्ष औसतन घरों का मूल्य जहां 686,002 डॉलर था वहीं इस वर्ष यह बढ़कर 695,904 डॉलर रह गया, यद्यपि मई में ब्रैम्पटन के औसतन घरों के मूल्यों में गिरावट देखी गई, जोकि कुल संख्या के आधार पर निकाले गए आंकड़ों को प्रस्तुत करता हैं। आंकड़ों के अनुसार वर्ष 2017 की तुलना में इस वर्ष घरों की बिक्री में भी कुछ प्रतिशत की बढ़ोत्तरी देखी गई, जिसके अनुसार जहां पिछले वर्ष 743 घरों की बिक्री हुई वहीं इस वर्ष यह बढ़कर 771 तक पहुंचा। इस बढ़ोत्तरी से रियल स्टेट बाजार में थोड़ी राहत आई हैं और जानकारों को उम्मीद है कि आगामी दिनों में यह बिक्री बढ़ेगी, परंतु यदि इस बिक्री को प्रथम छ: माह की बिक्रियों से तुलना की जाएं तो बहुत कम हैं, इस वर्ष के प्रथम छ: मास में कुल बिक्री 3,879 हुई हैं जबकि पिछले वर्ष इतने समय में 25 प्रतिशत अधिक बिक्री हुई थी और वर्ष 2016 में यह बिक्री वर्तमान से 34 प्रतिशत अधिक थी। संस्था के वरिष्ठ अधिकारी का कहना हैं कि नई प्रांतीय सरकार और नगरपालिका चुनावों का असर रियल स्टेट में कमजोरी का मुख्य कारण हो सकता हैं, जिसके पश्चात स्थितियों में वांछित बदलाव होने की संभावना हैं।
Comments are closed.