ओंटेरियो पीसी सरकार ने स्कूल मरम्मत फंड के लिए पारित 100 मिलीयन डॉलर फंड को स्थगित किया
टोरंटो। ओंटेरियो की नई टोरी सरकार ने अपने कई बदलावों में एक और बड़ा बदलाव करते हुए स्कूल मरम्मत के लिए पारित किए फंड को स्थगित करने की घोषणा कर दी हैं, प्रीमियर डाग फोर्ड का कहना हैं कि उन्होंने चुनावों में लोगों से वादा किया था कि वह प्रांत के कैप-एंड-ट्रेड प्रणाली को बंद करेंगे, जिसके कारण लोगों पर पड़ने वाले करों के भार को कम किया जा सके। पार्टी के प्रवक्ता के अनुसार गत 3 जुलाई को स्कूल बोर्डों को निर्देश जारी कर दिए गए हैं, जिसके अनुसार ग्रीनहाऊस गैस कटौती फंड को रद्द करते हुए अब इसे अनुबंध के आधार पर किया जाएंगा, जिसके कारण इससे प्राप्त होने वाले फंड की उगाही भी बंद हो जाएगी और स्कूलों की मरम्मत का कार्य भी बाधित हो जाएगा। इस घोषणा के पश्चात टोरंटो डिस्ट्रीक्ट स्कूल बोर्ड के अध्यक्ष रोबिन पिलके ने कहा कि यह निर्णय दुखी करने वाला हैं, इससे स्कूलों के मरम्मत कार्यों में बाधा उत्पन्न होगी और लंबे समय के लिए इसे रोका जा सकता हैं, जिसका प्रभाव बच्चों की शिक्षा पर भी पड़ेगा। वर्तमान सरकार को जल्द ही इसके लिए कोई अन्य अनुदाय संचय कार्यक्रम का संचालन करना होगा। टीडीएसबी के अनुसार वर्तमान वित्तीय वर्ष में इसके लिए 300 मिलीयन डॉलर की अनुदान राशि पारित की गई थी, जिसमें 25 मिलीयन डॉलर अन्य कार्यों के लिए सुरक्षित रखे गए थे, परंतु अब स्थितियां बदल चुकी हैं और सरकार के नए निर्देशों से यह कार्य बीच में ही रुक जाएगा। प्रांत के अनुसार 15 बिलीयन डॉलर की धनराशि से 4900 पब्लिकली फंड से स्कूलों के मरम्मत कार्य को पूरा किया जाना था, परंतु अब इसमें रुकावट आ गई हैं और यह बंद हो जाएगा। विपक्षियों द्वारा भी इस घोषणा की आलोचना करते हुए कहा गया कि इस प्रकार से वर्तमान में चालू कोई पुरानी योजना को बंद करना अनुचित हैं, जिसके लिए सरकार को पुन: सोचना चाहिए, अचानक बदलाव के परिणाम कई बार उल्टे भी हो सकते हैं, उन्होंने 2 मिलीयन स्कूली छात्र-छात्राओं के जीवन के साथ जो मजाक किया हैं, उस पर विचार करना होगा अन्यथा परिणाम बुरे भी हो सकते हैं। उन्होंने आगे कहा कि डाग फोर्ड के इस कठोर निर्णय का बुरा प्रभाव बच्चों के भविष्य के साथ कहीं खिलवाड़ न कर दें, इसी बात की सभी कामना करते हैं।प्रीमियर डाग फोर्ड द्वारा अपने चुनावी वादे को पूरा करते हुए उन्होंने कैप-एंड-ट्रेड योजना को बंद करने का प्रस्ताव पारित कर दिया गया हैं। फोर्ड ने इस घोषणा को करते हुए यह भी बताया कि इस प्रस्ताव के पारित का अर्थ यह नहीं कि इस योजना में चालू कार्यों को रोक दिया जाएंगा, इस योजना को उन योजनाओं पर लागू रखा जाएगा जोकि जल्द ही पूर्ण होने वाली हैं उनके पूर्ण होने तक इस प्रस्ताव के अंतर्गत उन्हें शामिल किया जाएगा। कैप-एंड-ट्रेड की नीलामी से राजस्व की प्राप्ति की जाएगी इससे प्राप्त फंड को दूसरे विकास कार्यों में लगाया जाएगा।
Comments are closed.