ट्रुडो ने टोरी पर शरणार्थियों को अधिक बोझ डाला : फोर्ड
टोरंटो। प्रीमियर डाग फोर्ड का मानना हैं कि प्रधानमंत्री जस्टीन ट्रुडो ने केवल अपनी ख्याति के लिए अधिक बोझ ओंटेरियो के मेयर जॉन टोरी पर लादना उचित समझा। इसके अलावा उन्होंने कहा कि ट्रुडो ने उन घुसपैठिया शरणार्थियों के लिए कोई योजना ही नहीं बनाई जो बिना किसी की सूचना के देश में प्रवेश कर रहे हैं और धीरे-धीरे पूरे देश में फैल रहे हैं। ज्ञात हो कि गत सोमवार को मेयर जॉन टोरी और प्रीमियर डाग फोर्ड के बीच में विभिन्न मुद्दों पर चर्चा भी की। मेयर ने प्रीमियर के साथ मिलकर कार्य करने की आशा व्यक्त की और कहा कि वह भी प्रांत में बढ़ते शरणार्थियों की संख्या से चिंतित हैं और इसके लिए उन्होंने पूर्व में ही प्रधानमंत्री जस्टीन ट्रुडो को एक लिखित पत्र भेजा जिसमें यह स्पष्ट किया कि प्रांत अभी और अधिक शरणार्थियों का बोझ उठाने में सक्षम नहीं हैं। इस बैठक में दोनों नेताओं ने कई अन्य अहम मुद्दों पर भी चर्चा ही और फोर्ड ने अपनी आगामी योजनाओं के साथ टोरी को भी अवगत करवाया, टोरी ने भी कहा कि अगले चुनावों तक वह फोर्ड के साथ मिलकर कार्य करेंगे, क्योंकि चाहें कितनी भी दूरियां क्यों न हो, कार्य तो क्षेत्र के विकास का हैं जिसे दोनों नेता ही चाहते हैं। इसके लिए आगामी योजानाएं सोच-समझकर बनानी होगी और जिससे वे सुचारु रुप से कार्यन्वित हो सके। आंकड़ों का हवाला देते हुए मेयर ने कहा कि इस समय शहर में और अधिक शरणार्थियों के लिए कोई स्थान शेष नहीं है, अपितु 800 शरणार्थियों को अस्थाई निवास उपलब्ध का स्थान मौजूद हैं, परंतु इसके लिए भी अस्थाई शरणार्थी ही उचित होंगे। जिन्हें भी आगामी 9 अगस्त को रिक्ती के पश्चात ही स्थान मिल पाएंगा। इस प्रकार शरणार्थियों की आवास सुविधा के लिए भविष्य में और अधिक उपाय सोचने होंगे, अन्यथा यह स्थिति और अधिक भयानक हो सकती हैं, उन्होंने आगे कहा कि ये 800 शरणार्थी भी उन 3000 शरणार्थियों के आवागमन के पश्चात ही व्यवस्थित किएं जा सकेंगे। उन्होंने काउन्सिल के विचार पर भी सहमति जताई और कहा कि मेरे विचार से सिटी में समझौते की स्थिति अपनाना उचित नहीं होगा। इससे सरकार को एक उचित योजना बनानी होगी।
Comments are closed.