ओंटेरियो नेताओं द्वारा शरणार्थियों के प्रवेश को ‘गैरकानूनी’ बताना गलत: एडवोकेटस
अधिकतर शरणार्थियों को मदद के नाम पर ब्रिटीश कोलम्बिया के पश्चिमी छोर पर भेजा जा रहा हैं।
वैनकुअर। ब्रिटीश कोलम्बिया शरणार्थी सेटलमेंट एडवोकेटस का कहना हैं कि ओंटेरियो के कुछ नेता शरणार्थियों की मदद के नाम पर राजनीति कर रहे हैं, केंद्र सरकार से उन्हें स्थापित करने के नाम पर उन्हें ब्रिटीश कोलम्बिया के पश्चिमी छोर पर भेजा जा रहा हैं। ओंटेरियो की नई सामाजिक सेवा मंत्री लीजा मक्लीयॉड ने इस बात पर टिप्पणी करते हुए कहा कि गत गुरुवार को आश्रय-प्राप्त करने वालों ने गैरकानूनी रुप से देश में प्रवेश लिया और अब कुछ नेता इन्हें सात माह पुराने केंद्रीय अनुबंध के आधार पर देश में आश्रय देना चाहते हैं। संस्था के अध्यक्ष लोबट शेडरेहाशेमी ने कहा कि इसका प्रभाव देश पर पड़ रहा हैं, कुछ नेता गलत आंकड़ों के आधार पर इस स्थिति को छुपाने का प्रयास भी कर रहे हैं, हमें इस प्रकार के शब्दों को नहीं प्रयोग करना चाहिए और न ही इनके प्रवेश को गैरकानूनी कहकर इनका अपमान करना चाहिए, केंद्र सरकार ने स्वयं अपनी आश्रय-नीति के अंतर्गत इनका प्रवेश वर्जित किया गया हैं। उन्होंने आगे कहा कि कैनेडा ने स्वयं अंतरराष्ट्रीय अनुबंध नीति के अंतर्गत सीमा पार करने वाले आश्रितों को अपने देश में रहने का न्यौता दिया हैं, अब इस देश के कुछ प्रांतीय नेता इसे गैरकानूनी प्रवेश का नाम दे रहे हैं, यह उचित नहीं, इस प्रकार के शब्दों की बजाए ऐसे उपाय करने होंगे जिससे इन्हें स्थापित किया जा सके। स्थिति को संभालने की बजाएं ये नेता इसे विवादित बना रहे हैं। कैनेडा-ओंटेरियो ने इस संबंध में गत नवंबर में एक अनुबंध पर हस्ताक्षर भी किए थे। जबकि कुछ दिनों पूर्व ओंटेरियो के प्रीमियर डाग फोर्ड ने अपने एक संदेश में यह स्पष्ट कह दिया था कि केंद्र सरकार जबरन ओंटेरियो पर इन शरणार्थियों को लाद रही हैं, केंद्र सरकार ने ओंटेरियों को एक बड़ा ‘मैश’ बना दिया हैं, जहां सभी को मुफ्त में भोजन मिलता रहें और इसके लिए किसी प्रकार की कोई आर्थिक मदद भी नहीं की। बी.सी. की एक अन्य सामाजिक संस्था के कार्यकारी निदेशक कैटी रोशनबर्ग ने कहा कि अब आगे क्या करना हैं इस बारे में सोचना होगा, केवल बातें बनाने से यह स्थिति नियंत्रण में नहीं आएंगी, ओंटेरियो की भांति हम पीछे नहीं हटेंगे, सरकार ने इसके लिए आर्थिक मदद को 4 मिलीयन डॉलर से बढ़ाकर 6 मिलीयन डॉलर कर दिया हैं, जोकि एक सही कदम हैं।
Comments are closed.