प्रधानमंत्री ट्रुडो ने ईराक में नए सैन्य प्रशिक्षण मिशन की घोषणा की
ब्रसैल्स। प्रधानमंत्री जस्टीन ट्रुडो द्वारा ब्रसैल्स में आयोजित वार्षिक शिखर सम्मेलन में अपने संबोधन में यह घोषणा करते हुए कहा कि नाटो प्रशिक्षण के अंतर्गत पहली बार कैनेडा अपने सैनिकों को ईराक भेजेंगी, उन्होंने यह भी कहा कि वर्ष 2018 में ही कैनेडियन सैनिक बगदाद और निकटवर्ती क्षेत्रों में भी शांतिदूत के रुप में अपनी भागीदारी देंगे। उनके अनुसार 250 कैनेडियन सैनिक चार ग्रीफॉन हैलीकॉप्टरों से नाटो के इस कार्य को पूरा करेंगे। नए ईराक मिशन में ट्रुडो ने कहा कि इस बात पर पूरी गंभीरता के साथ विचार करने के पश्चात ही यह फैसला लिया गया हैं। इस घोषणा में हमें सभी मित्रों के सहयोग की आवश्यकता हैं, जिनके प्रोत्साहन के पश्चात ही हम आगे बढ़ सकेंगे, उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि ईराकी मिशन के साथ साथ ही लतविया मिशन को भी पूरा किया जाएगा, जिसे अगले चार वर्षों में संतुष्टि के साथ पूर्ण करके 2023 तक अपने लक्ष्य को प्राप्त किया जा सकता हैं, ट्रुडो ने यह भी बताया कि अमेरिकी राष्ट्रपति द्वारा नाटो गठबंधन पर अनुचित टिप्पणी करना ठीक नहीं हैं, उन्हें दुनिया में शांति बनाए रखने के लिए उचित व्यवहार करना चाहिए, जिससे अमेरिका का पूर्व में जैसा रुतबा हैं वैसा रहेगा अन्यथा उसकी छवि को नुकसान पहुंच सकता हैं। ईराक मिशन के लिए हमारा अनुभव अभी नया होगा, परंतु इसे भी हम पूर्णत: अपने लक्ष्य के आधार पर प्राप्त कर सकते हैं। प्रधानमंत्री जस्टीन ट्रुडो ने अपने कथन अनुसार लतविया मिशन के लिए और अधिक सैन्य सहायता की घोषणा की हैं, जिसके अनुसार आगामी चार वर्षों में वर्तमान सैन्य शक्ति को और अधिक किया जाएगा और सैनिकों की संख्या को बढ़ाते हुए इस मिशन का विस्तार किया जाएगा। गौरतलब हैं कि अभी 455 सैनिकों की संख्या से इस मिशन को पूरा करने का कार्य किया जा रहा हैं, जिसे बढ़ाते हुए 540 करने का प्रस्ताव पारित किया गया हैं। कैनेडा के नेतृत्व में नाटो का प्रशिक्षण मिशन आईएसआईएल के विरुद्ध होगा, जिसे यदि हम संतुष्टि के साथ पूरा करते हैं तो दुनिया में यह एक श्रेष्ठतम कार्य होगा, इसके लिए कैनेडा अपनी मोबाईल प्रशिक्षण टीम को भी नाटो के काउन्टर विकास में स्थापित करने की क्षमता के साथ ईराक में काम करेगी।
Comments are closed.