बैंक ऑफ कैनेडा इस वर्ष में पहली बार बढ़ाएगा ब्याज दरों को
इस वर्ष लगभग छ: माह पश्चात बढ़ाई जाएंगी ब्याज दरें, जबकि पिछले वर्ष छ: माह में दो बार बढ़ाई गई थी ब्याज दरें
ओंटेरियो। बैंक ऑफ कैनेडा ने इस वर्ष छ: माह के पश्चात अपने ब्याज दरों में बदलाव की घोषणा कि जोकि इस बात का सूचक हैं कि कैनेडा की अर्थव्यवस्था में सुधार हो रहा हैं, गौरतलब हैं कि यह सुधार मामूली हैं, परंतु फिर अन्य उद्योगों को प्रोत्साहित करने के लिए यह समाचार बहुत बड़ा हैं। गवर्नर स्टीफन पोलाज ने मजबूत आर्थिक डाटा को धन्यवाद देते हुए घोषणा की और कहा कि इसे इस बार 1.25 प्रतिशत तक रखने की आशा हैं, पोलाज ने बताया कि यद्यपि यह बढ़ोत्तरी अभी भी नहीं हो सकती थी, परंतु अमेरिकी टैरिफो में बदलाव इसका सबसे प्रमुख कारण हैं जिसे देखते हुए ब्याज दरों में बढ़ोत्तरी को मंजूरी दी गई। पिछले वर्ष यह बढ़ोत्तरी जुलाई और सितम्बर में हुई थी, जिसके कारण रियल स्टेट और कई उद्योगों को भारी मंदी का सामना करना पड़ रहा था। इस वर्ष भी औद्योगिक स्थितियों में असहजता होने के कारण इन दरों में और अधिक बढ़ोत्तरी की संभावना जताई जा रही थी, परंतु ऐसा नहीं हुआ, बल्कि गवर्नर ने आर्थिक स्थिति मजबूत बताते हुए पहले की तुलना में दरों में इतनी बढ़ोत्तरी नहीं की गई और इस योजना को सार्वजनिक किया। ज्ञात हो कि पिछले दिनों कैनेडा-अमेरिकन व्यापारिक युद्ध, नाफ्ता वार्ता का कोई सार नहीं निकलना, अमेरिका द्वारा स्टील व एल्युमिनीयम के टैरिफ मूल्यों में अत्यधिक बढ़ोत्तरी से कैनेडियन अर्थव्यवस्था पर बुरे प्रभाव की आशा जताई जा रही थी, परंतु केंद्र सरकार द्वारा उचित योजनाओं को अपनाते हुए इस स्थिति को संभाला , जिसका परिणाम बैंक ऑफ कैनेडा के लिए भी उत्तम बताया जा रहा हैं। टीडी प्रमुख अर्थशास्त्री बीयटा कारान्सी ने अपने एक साक्षात्कार में कहा कि वह पोलाज के साथ मिलकर कार्य करने में समझदारी समझ रही हैं, उन्होंने आगे कहा कि आर्थिक आंकड़ों ने उन्हें निराश नहीं किया हैं, जिसके लिए उन्हें प्रसन्नता हैं, औद्योगिक स्थितियां बिगड़ी हुई हैं परंतु फिर भी हमें पूर्ण आशा हैं कि इन स्थितियों पर नियंत्रण प्राप्त किया जा सकता हैं। उन्होंने यह भी कहा कि पोलाज के लिए दरों में बढ़ोत्तरी करना बहुत ही आसान कार्य था, परंतु फिर भी उन्होंने इसे कम करने का रास्ता चुना, जिसकी उन्हें अधिक आवश्यकता लगी। कैरानसी ने आगे कहा कि उन्होंने कैनेडा के व्यापार को नई शक्ति प्रदान करने के लिए इस प्रकार का निर्णय लिया हैं, जिसके लिए उनकी सराहना करनी पड़ेगी। कैनेडा द्वारा अमेरिकी दबाव बढ़ाएं जाने के पश्चात भी स्थितियां नियंत्रित रहना ही इस बात का प्रमाण हैं कि कैनेडा अब अपने व्यापारिक निर्णय लेने में सक्षम हैं और वह खराब आर्थिक परिस्थितियों में भी संयम के साथ आगे बढ़ सकता हैं जिसका परिणाम अच्छे आर्थिक परिणाम हैं।
Comments are closed.