खुर्शीद बोले, ‘हिंदू राष्ट्रवादी’ शब्द विरोधाभासी है

Salman Khurshid20121015125101_lनई दिल्ली – विदेश मंत्री सलमान खुर्शीद ने गुजरात के मुख्यमंत्री नरेन्द्र मोदी के इस बयान पर चुटकी ली कि वह ‘हिंदू राष्ट्रवादी’ हैं और यह शब्द विरोधाभासी है। खुर्शीद ने कहा कि रफ्ता रफ्ता भाजपा नेता खुद ही ‘अपने सबसे खराब दुश्मन’ बनते जा रहे हैं।
विदेश मंत्री ने यह बात एक साक्षात्कार के दौरान मोदी की इन विवादस्पद टिप्पणी पर कही जिसमें भाजपा नेता ने कहा है कि 2002 के गुजरात दंगों के दौरान उन्होंने ‘बिल्कुल सही किया’ था और उन्होंने खुद को ‘हिंदू राष्ट्रवादी’ बताया। खुर्शीद ने कहा, ‘धर्म का कोई राष्ट्र नहीं हो सकता। धर्म की कोई शिनाख्त नहीं होती। राष्ट्र की शिनाख्त होती है। राष्ट्रवाद धर्म के मुकाबले भिन्न श्रेणी में होता है।’
कार के ‘पहिए के नीचे कुत्ते के पिल्ले के आने’ संबंधी गुजरात दंगा पर मोदी की टिप्पणी पर खुर्शीद ने कहा, ‘अहम यह है कि आप अपने ड्राइवर के बारे में क्या सोचते हैं और आपने क्या कार्रवाई की और यह कि क्या आपने जिम्मेदारी ली।’

You might also like

Comments are closed.