दो अलग-अलग अग्निकांडों से दहशत में टोरंटोवासी
परंतु किसी के भी हताहत होने की नहीं हैं कोई खबर
टोरंटो। पुलिस सूत्रों के अनुसार बुधवार सुबह तड़के सिटी के बाहरी ईलाके में स्थित दो घरों में भीषण आग लग गई, जानकारों के अनुसार किंगस्टन और गालोवे रोड़ के निकट लिविंगस्टन रोड़ पर स्थित सुनसान बंगलो में सबसे पहले आग लगी जिसके पश्चात यह आग भड़कते हुए पूरे भवन में भी फैल गई। इस भीषण अग्निकांड को नियंत्रण करने के लिए लगभग 45 मिनट का समय लग गया। इस घर में चार निवासी भी थे जिन्हें सुरक्षित घर से बाहर निकाल लिया गया, जिसके लिए पुलिसकर्मियों की सराहना की जा रही हैं। वेस्टवूड ने कहा कि यह आग और अधिक फैल सकती थी, परंतु समय पर इसे नियंत्रित कर लिया गया, जिसके कारण कोई बड़ी दुर्घटना होने से बच गई। दूसरा अग्निकांड रोबिनग्रुव रोड़ स्थित एक निर्माणाधीन भवन में हुआ, प्रात: 3.35 मिनट पर पुलिस को सूचना दी गई कि इस स्थान पर भीषण आग लग गई हैं, जिसके कारणों का अभी तक पता नहीं चल पाया हैं। प्रसन्नता की बात यह हैं कि इन घटनाओं में किसी भी प्रकार के जान-माल की कोई हानि नहीं हुई हैं। जिसके लिए पुलिस कार्यवाही की प्रसन्नता की जा रही हैं।
Comments are closed.