टीटीसी बोर्ड ने रिक लीयरी को स्थाई सीईओ के पद पर नियुक्त किया

टोरंटो। टोरंटो परिवहन कमीशन ने अपने अगले सीईओ की घोषणा कर दी हैं, यह सीईओ वहीं हैं जो पिछले छ: माह से इस पर अंतरिम आधार पर कार्य कर रहे हैं, गत मंगलवार को आयोजित एक बैठक के दौरान यह घोषणा की गई, जिसमें सर्वसम्मति से रिक लीयरी को चुना गया, उन्हें संस्था के स्थाई सीईओ के रुप में चुना गया। इनके अनुबंध हेतु कार्य प्रणाली को अगले हफ्ते तक पूर्ण किया जाएगा। टीटीसी अध्यक्ष जॉश कूले ने पत्रकारों को बताया कि यह पद पूर्ण रुप से चुनौती भरा हैं लेकिन मुझे पूर्ण आशा हैं कि रिक इस कार्य को पूरी शक्ति से निभाएंगे क्योंकि हमनें पिछले छ: माह से उनके किए कार्यों को परखा हैं उसके पश्चात ही पूरे टीटीसी के वरिष्ठ अधिकारियों ने एक मत होते हुए उन्हें इस पद के लिए चुना। पिछले छ: माह से उन्हें इस पद पर अस्थाई तौर पर नियुक्त किया था, फिर भी उन्होंने पूरी तल्लीनता के साथ अपने कार्यों को अंजाम दिया, यह श्रेष्ठतम था, अपने कार्यों के प्रति संतुष्टि ही सबसे बड़ी बात होती हैं, जिसके प्रभाव से ही हम सबने उन्हें इस पद पर स्थाई करने का फैसला लिया। लीयरी ने अपने कैरीयर की शुरुआत 1984 में मैशाचुसेटस बै ट्रान्सपोर्टेशन ऑथोरिटी में ट्रैन अटेन्डेंट के रुप में प्रारंभ किया, उसके पश्चात वह अपने पदों पर तरक्की करते गए और कुछ वर्षों में ही मुख्य प्रचालन अधिकारी के रुप में नियुक्त किए गए और पिछले छ: माह से टीटीसी के प्रमुख सीईओ के पद पर कार्यरत रहे, जिन्हें अब स्थाई सीईओ बना दिया गया हैं। अधिकारियों के अनुसार इस पद के लिए 166 आवेदन आए थे, परंतु लीयरी ही सब तरफ से इस पद के लिए उचित दावेदार लगे जिसके लिए उन्हें इस पद के लिए चुना गया। हम सभी को आशा हैं कि यह टीटीसी के विकास में अवश्य ही अतुलनीय भूमिका निभाएंगे।
लीयरी टीटीसी को ”ब्रेड एंड बटर” की भांति प्राथमिकता दें : कूले
संस्था के मुख्य आयुक्त कूले का कहना हैं कि लीयरी टीटीसी के बड़े मुद्दों की अपेक्षा छोटे-छोटे विषयों पर कार्य करें और उन्हें ही प्राथमिकता दें तभी यह प्रणाली और अधिक सुदृढ़ हो सकेगी, इसे अधिक हाईलाईट करने की अपेक्षा इसे ‘ब्रेड एंड बटरÓ की भांति कार्यन्वित करें, तभी यह सर्वोत्तम परिवहन प्रणाली बन सकेगा।
You might also like

Comments are closed.