टोरंटो सिटी काउन्सिल पद के लिए चुनाव लड़ेगी जैनीफर हॉलेट

टोरंटो। आगामी निगम चुनावों में इस बार कांटे की टक्कर होती नजर आ रही हैं, गत दिनों ट्विटर कैनेडा की कार्यकारी, स्वयंसेविका और पूर्व मच म्युजिक वीजे हॉलेट ने अपनी चुनावी उम्मीदवारी की घोषणा कर दी हैं, उनकी घोषणा के अनुसार टोरंटो सिटी काउन्सिल पद के लिए वह भी अपना नामांकन करेंगी। हॉलेट वार्ड 21 से अपना नामांकन भरेगी, जिसका निर्माण अभी कुछ दिन पूर्व ही किया गया हैं, यह वार्ड सेंट. लॉरेंस, मॉस पार्क, कॉर्कटाऊन, द डिटीलेरी डिस्ट्रीक्ट और कैनेरी डिस्ट्रीक्ट के निकट हैं, उन्होंने अपने संदेश में आगे कहा कि उनके प्रमुख लक्ष्यों में हाऊसींग अर्फोडेबीलटी, परिवहन और हरियाली को बढ़ावा रहेगा। वह आगे बोली कि आज डाऊनटाउन टोरंटो की जो स्थिति हैं उससे पूर्व इतनी दयनीय स्थिति कभी नहीं थी, हमें कल्पना करें कि टोरंटो बिना किसी युवा कें, बिना किसी आंगतुक के, बिना किसी कार्य क्षेत्र के लोगों, बिना किसी कलाकार के या बिना किसी उद्यमी के कैसा लगेगा! निगम के कार्यों के कारण ऐसा ही प्रतीत हो रहा हैं, इनके कार्यों से ऐसा ही लग रहा हैं कि ये केवल धनवानों को लाभ पहुंचाने वाले कार्य कर रही हैं अपितु सभी वर्ग इनसे दुखी हैं, इसलिए मैंने इन चुनावों में भाग लेना उचित समझा जिसके आधार पर मैं इस क्षेत्र में आकर अपने लक्ष्यों को पूर्ण करते हुए सामाजिक सेवा कर सकूं। उन्होंने आगे कहा कि मैं इससे पहले मच म्युजिक में कार्य कर चुकी हूं जहां हमने केंद्रीय चुनावों में प्रचार अभियान का सर्पोट किया था, तभी मुझे पता चला कि जनता की सच्ची सेवा के लिए राजनीति में उतरना पड़ता हैं, और इसके लिए यह मेरी पहली शुरुआत होगी।
You might also like

Comments are closed.