टोरी ने पुलिस कार्यों को बताया केवल ‘जबानी कार्यवाही’
टोरंटो। मेयर जोन टोरी ने एक बार फिर से सिटी की पुलिस व्यवस्था पर टिप्पणी कर सवाल उठा दिए हैं, उनके अनुसार पुलिस केवल बातों द्वारा ही अपने कार्यों का विवरण दे रही हैं, अपितु उनके द्वारा किसी भी योजना को पूर्ण नहीं किया जा रहा, सिटी की सुरक्षा व्यवस्था भी दिन-प्रतिदिन बिगड़ती जा रही हैं, जिसकी उन्हें बेहद चिंता हैं। टोरी ने आगे कहा कि पुलिस का बड़बोला पन उचित नहीं उन्हें अपने कार्यों को जहां आवश्यकता हैं और जब आवश्यकता हैं के आधार पर करना चाहिए। तभी कार्यों का आधार समझ आ सकेगा और उनके द्वारा किए कार्यों का लाभ लोगों को मिल सकेगा। टोरंटो पुलिस एसोसिएशन के अध्यक्ष माईक मक्कॉरमैक पर टिप्पणी करते हुए टोरी ने कहा कि सीबीसी की मैट्रो मोर्निंग में अत्यधिक पुलिसकर्मी को हटाकर उन्हें अन्य स्थानों पर नियुक्त करना चाहिए जिससे सुरक्षा व्यवस्था को सुचारु किया जा सकें, शहर में बढ़ते गोलीकांडों से सभी परेशान हैं और यह बढ़ोत्तरी पुलिस की नाकामी को दर्शाता हैं। इस वर्ष अब तक कुल 53 होमोसाईडस की मौत हो चुकी हैं, जोकि पिछले वर्ष की तुलना में 24 अधिक हैं और पिछले पांच वर्षों की तुलना में यह आंकड़े 29.3 प्रतिशत अधिक हैं। टोरी ने आगे कहा कि मैं उन्हें सलाह देना चाहता हूं कि वे अपने उन कर्मचारियों का परिवर्तन करें, जो सुरक्षा व्यवस्था को नियंत्रण नहीं कर पा रहें, उनके पदों में परिवर्तन करके स्थिति में सुधार किया जा सकता हैं उन अधिकारियों की नियुक्ति अधिक संवदेनशील स्थानों पर करें जो बहुत अधिक काबिल और सुझारु हो। अपने कार्यों के प्रति गंभीर अधिकारियों को ही पदोन्नति करें जिससे अन्य अधिकारी अपने कार्यों के प्रति गंभीर हो सकें।
Comments are closed.