ब्रैम्पटन काउन्सिलर जॉन स्प्रोवीयरी लड़ेंगे मेयर के चुनाव

ब्रैम्पटन। वार्ड 9 और 10 के ब्रैम्पटन और प्रांतीय काउन्सिलर जॉन स्प्रोवीयरी ने अपने मेयर चुनाव लड़ने की घोषणा कर दी हैं, वह आगामी 22 अक्टूबर को होने वाले नगर निगम चुनावों में मेयर लिंडा जैफरी के विरुद्ध उच्च पद के लिए चुनाव लड़ेंगे। ज्ञात हो कि स्पोवीयरी वर्ष 1988 से ब्रैम्पटन में काउन्सिलर पद पर कार्यरत रहे, पहले यह अगले काउन्सिल सत्र के लिए ही अपनी उम्मीदवारी प्रस्तुत करने वाले थे परंतु अंतिम समय में इन्होंने अपना निर्णय बदलते हुए लिंडा जैफरी के विरुद्ध चुनाव में खड़े होने की घोषणा कर दी हैं। स्प्रोवीयरी ने कहा कि मैं यह जानता हूं कि हमारी वर्तमान मेयर का प्रांत के सभी वर्गों के साथ अच्छा तालमेल हैं और वह अपने कार्यों से समय-समय पर ब्रैम्पटनवासियों को प्रभावित भी कर रही हैं, परंतु अब समय आ गया हैं कि प्रांत में बदलाव हो और इस बदलाव में मेयर का संबंध किसी भी ऐसे तथ्यों से न रहे जिसका प्रत्यक्ष लाभ किसी एक पार्टी विशेष को मिले, देश की केंद्रीय सत्ता से सीधे संपर्क होने के कारण प्रांत को उतना अधिक लाभ नहीं हो पा रहा था, जितना होना चाहिए था, इसलिए अब लिंडा जैफरी को बदलकर जॉन स्पोवीयरी को चुनना होगा। स्प्रोवीयरी का कहना हैं कि सत्ता पक्ष में अपनी पार्टी होने से मेयर खुलकर कार्य नहीं कर सकता उसे केंद्र सरकार से दबकर अपने कार्यों को अंजाम देना होता हैं, जैसे ब्रैम्पटन में रायरसन यूनिवर्सिटी कैम्पस के निकट गो ट्रेन स्टेशन पार्किंग बनाने से वहां बहुत अधिक अव्यवस्था रहती हैं, जिसे केंद्र ने पारित कर दिया और मेयर लिंडा द्वारा इसका विरोध नहीं किया जा सका, इसलिए इस बार लोगों को बदलाव का स्वाद चखना होगा।
You might also like

Comments are closed.