नशे पर प्रतिबंध के पश्चात निर्णय को वापस लिया एडमॉनटन काउन्सिल ने

एडमॉनटन। सिटी काउन्सिल ने एक दिन के अंदर ही अपने प्रतिबंध को समाप्त करते हुए उसे गहन विचार विमर्श के पश्चात लागू करने की घोषणा कर दी, गौरतलब है कि गम मंगलवार को मेयर डॉन लेवेसन ने सार्वजनिक स्थानों पर कैनाबिस और सिगरेट आदि का सेवन पूर्ण रुप से प्रतिबंधित होने की घोषणा की थी, जिसे भारी विरोध के पश्चात उन्होंने अगले दिन ही निरस्त कर दिया, उनका कहना था कि अब इसे एक पब्लिक परामर्श बैठक में चर्चा के पश्चात लिए गए निर्णय के आधार पर ही लागू किया जाएगा। काउन्सिल की यह बैठक आगामी 12 सितम्बर को आयोजित की जाएगी। मेयर डॉन लेवेसन ने कहा कि हमने इस विषय पर पूरी रात चर्चा की उसके पश्चात ही यह फैसला किया कि अभी फिलहाल प्रतिबंध को हटा लेना ही उचित होगा। अभी इस निर्णय को इसलिए भी लागू किया गया क्योंकि इससे संबंधित उद्योग धंधों पर भी गहरा प्रभाव पडने की आशा जताई जा रही थी और इससे स्मॉकरों द्वारा भारी विरोध प्रदर्शन किया जा रहा था, जिससे सरकार के लिए यह बहुत ही परेशानी का विषय बन सकता था। अब गहन चर्चा के पश्चात ही इस निर्णय पर प्रतिक्रिया व्यक्त की जाएगी, जिससे इस निर्णय का कोई भी गलत प्रभाव न पड़े और प्रांत में शांति के साथ इस निर्णय को अपनाया जाएं और इससे किसी भी प्रकार का आर्थिक नुकसान भी नहीं हो, इस बात का भी ध्यान रखा जाएंगा।
You might also like

Comments are closed.