ट्रुडो की नई कैबीनेट में अधिकतर चेहरे जाने पहचाने
औटवा। प्रधानमंत्री जस्टीन ट्रुडो ने अपनी नई कैबीनेट की घोषणा कर दी हैं, जिसमें उन्होंने भारी फेरबदल आगामी चुनावों को मद्देनजर रखते हुए करा, ट्रुडो ने इस बदलाव पर विश्वास जताते हुए कहा कि इसका लाभ उन्हें चुनावों में मिलेगा, उन्होंने इस बार ऐसे चेहरे चुने जो उन्हें विवादित मुद्दों से मुक्ति दिलवाएंगे, परंतु अधिकतर चेहरे जाने पहचाने हैं, ट्रुडो ने इस बार निम्न राजनेताओं को आगे आने का अवसर दिया हैं, जिससे आधुनिक विचार धाराओं से राजनैतिक परिवर्तन कर सके।पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए मॉन्ट्रीयल की मेलानी जौली को चुना गया, जिनकी क्यूबेक टीम प्रांत में अच्छी खासी प्रख्यात है और पर्यटन विकास के लिए उन्नति में विश्वास रखती हैं। इसी प्रकार ट्रुडो ने जीम कार को प्राकृतिक संसाधन मंत्री से बदलकर अंतरराष्ट्रीय ट्रेड मंत्री का दर्जा दिया, जिससे वे अमेरिका के साथ बिगड़ते रिश्तों को संभाल सके और कैनेडा के विकास में भी सहयोग दे सके। गौरतलब है कि कार ने अपनी भूमिका चीन व कैनेडा के व्यापारिक रिश्तों को बढ़ाने के लिए अतुलनीय दी थी। इसके अलावा उन्होनें पार्टी के पांच प्रख्यात विधायको को केंद्रीय मंत्री का पदभार सौंपा जिससे पार्टी को चुनावों में लाभ मिल सकता हैं।
Comments are closed.