जलवायु परिवर्तन के प्रयासों में आ रही हैं कमी

टोरंटो। केंद्रीय पर्यावरण मंत्री कैथेरीन मक्कीना ने एक सभा के दौरान यह स्पष्ट कहा कि ओंटेरियो में जलवायु परिवर्तन के लिए चलाएं जा रहे प्रयासों में दिन – प्रतिदिन कमी आती जा रही है। जोकि एक चिंता का विषय हैं, उन्होंने आगे कहा कि ओंटेरियो के कैप-एंड-ट्रेड प्रणाली के समाप्त होने का प्रभाव इन प्रयासों पर भी पड़ रहा हैं, जिसके कारण जलवायु परिवर्तन को अधिक प्रोत्साहन नहीं मिल पा रहा, मक्कीना ने आगे कहा कि नवनिर्वाचित सरकार इन प्रयासों में अधिक रुचि नहीं ले रही जिसके लिए जलवायु परिवर्तन की लड़ाई में रुकावट आ सकती हैं और आगे चलकर इसके गंभीर परिणाम आ सकते हैं।इस वर्ष भी कैनेडा में भीषण गर्मी का मुख्य कारण जलवायु परिवर्तन बताया जा रहा हैं, जिसे देखते हुए केंद्र सरकार द्वारा जारी किए जलवायु परिवर्तन के विरुद्ध लड़ाई में ओंटेरियो के अलग होने पर मक्कीना ने दु:ख व्यक्त किया और कहा कि राज्य सरकार को समझना होगा कि इस प्रकार के कार्यक्रमों को रोकने की अपेक्षा इसे और अधिक प्रोत्साहित करना चाहिए, जिससे आगामी दिनों में इसका संपूर्ण लाभ स्थानीय नागरिको को मिल सके। जलवायु परिवर्तन के कार्यक्रमों का एक ब्यौरा ओंटेरियो के मेयर जॉन टोरी को भी भेजा गया हैं और उनसे प्रार्थना की गई हैं कि वे जल्द ही इस पर आवश्यक कार्यवाही करें जिससे इस विषय पर उचित परिणाम आ सके।
You might also like

Comments are closed.