हुई सड़क दुर्घटना में घायल लड़की की हालत गंभीर
टोरंटो। गत सोमवार को हाईवे 401 पर हुई भयंकर सड़क दुर्घटना में एक 17 माह की बच्ची के घायल होने की पुष्टि की गई हैं, उसे उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती करवाया गया, सूत्रों के अनुसार 59 वर्षीय एक प्रौढ़ पर इस दुर्घटना का आरोप लगाया गया हैं, पुलिस अधिकारियों के अनुसार कैब और वाहन के बीच हुई टक्कर इतनी जोरदार थी कि आसपास के सभी लोगों को इसकी सूचना मिल गई, अधिकारी ने बताया कि कैब उस वाहन के अचानक सामने आ गई जिसके कारण वाहन का संतुलन भी खो गया और यह भयंकर दुर्घटना घटी, ड्राईवर ने अपनी सूझबूझता दिखाते हुए अपने वाहन की गति तुरंत धीमी कर दी, जिसके कारण उसे कोई चोट नहीं लगी, परंतु गाड़ी में बैठी छोटी बच्ची अपना संतुलन नहीं संभाल सकी और वह गिरकर बुरी तरह से घायल हो गए। इस कैब में बच्चों के साथ पांच अन्य लोग भी सवार थे जिन्हें मामूली चोटे आई हैं, जिसमें से दो बच्चों की हालत गंभीर बताई जा रही हैं, जबकि अन्य को प्राथमिक उपचार के पश्चात छुट्टी दे दी हैं।
Comments are closed.