बंदूक हिंसा को सामाजिक सेवाओं से समाप्त करें : टोरी
टोरंटो। राज्य में बढ़ती हिंसक घटनाओं पर चिंता जताते हुए मेयर जॉन टोरी ने केंद्र सरकार को स्पष्ट संदेश भेजा कि हिंसा को खत्म करने के लिए मिलजुलकर कार्य करेंगे, बढ़ती हिंसा का कारण बताते हुए टोरी ने कहा कि वर्तमान समय में युवाओं के पास रोजगार की कमी के कारण इस प्रकार की घटनाएं बढ़ती जा रही हैं, उन्होंने कहा कि इसके लिए युवाओं को रोजगार उपलब्ध करवाना होगा, युवा यदि सामाजिक सेवाओं से जुड़ेगे तभी वे इस प्रकार की घटनाओं से दूर रहेंगे और सामाजिक नुकसान के प्रति उनको दर्द होगा, पिछले हफ्तें में हुए कुछ गोलीकांडो का कारण नकदी बताया जा रहा हैं, टोरी ने अपने संदेश में आगे कहा कि युवाओं को गोलीकांडों से बचाने के लिए उन्हें जागरुक करना होगा, तभी वे इस प्रकार की घटनाओं से बच सकेंगे। पिछले कुछ दिनों में हुई घटनाओं में मुख्य आरोपियों की आयु 18 से 20 के मध्य रही, जिससे यह अंदाजा लगाया जा सकता हैं, देश में युवाओं में हिंसक गतिविधियां बढ़ रही हैं, जिसे समाप्त करने के लिए उन्हें समाज सेवा से जोड़ना होगा और समाज के प्रति प्रेम रहने से ये लोग इस प्रकार की हिंसक कार्यों में कम हिस्सा लेंगे और धीरे-धीरे इस पर नियंत्रण हो सकेगा। आज के बच्चे खेलों से अधिक हिंसक टीवी कार्यक्रमों में अधिक रुचि लेते है, जिन्हें रोकना होगा, गत 14 जुलाई को एक घटना के अंतर्गत टोरी उस परिवार से मिला जिस पर गोलीकांड के कारण दो लड़कियां बुरी तरह से घायल हो गई। इसी प्रकार आंकड़ों के अनुसार इस वर्ष में 27 लोगों की मृत्यु हो गई जबकि 82 से अधिक घायल हो गए।
Comments are closed.