‘राजनैतिक अराजकता’ पर नियंत्रण के लिए बिल ब्लेयर की पदोन्नति की : ट्रुडो
औटवा। पूर्व टोरंटो पुलिस अधिकारी बिल ब्लेयर को ट्रुडो ने अपनी नई कैबीनेट में स्थान देकर देश में फैले मौजूदा अपराध पर नियंत्रण करने वाले को प्रोत्साहित करने का प्रयास किया हैं, ट्रुडो द्वारा देश में बढ़ते अनियंत्रित प्रवासियों, गोलीकांडों और आपराधिक कार्यों में रोक के लिए ब्लेयर को सीमा सुरक्षा मंत्री पद दिया, जिसके कारण विपक्षियों के बढ़ते दबाव को रोका जा सके और लिबरलस यह कह सके कि उन्होंने भविष्य में अपराध को कम करने वालों को इस प्रकार का प्रोत्साहन देने से यह और अधिक कम होगा। गत बुधवार को किए फेरबदल में ब्लेयर उन पांच विधायकों में से एक हैं जिनकी पदोन्नति की गई, माना जा रहा हैं कि ट्रुडो ने अपने कैबीनेट में बदलाव 15 माह दूर केंद्रीय चुनावों की रणनीति को देखते हुए किया हैं। जस्टीन ट्रुडो द्वारा अगले वर्ष होने वाले केंद्रीय चुनावों को लेकर तैयारियां अभी से प्रारंभ कर दी गई हैं, उनका मानना हैं कि उनकी नई टीम का लाभ लिबरल को अगले वर्ष चुनावों में पुन: स्थापित करने में सहयोग करेगा। सूत्रों के अनुसार इस बार प्रधानमंत्री का ध्यान नए विधायकों पर हैं, वह उन्हें सुनहरा अवसर देना चाहते है। इस फेर-बदल को लेकर पीएमओ द्वारा जारी रिपोर्ट में कहा गया कि कुशल प्रशासन के लिए सरकार की स्थिति को लोगों के सामने उत्तम तरीके से प्रस्तुत करने और उनकी सरकार को उन मुद्दों से बचाव कर सके जिनके कारण उनकी छवि को नुकसान पहुंचे। प्रधानमंत्री का पूरा ध्यान अभी 2019 के चुनावों पर हैं। प्रधानमंत्री का कहना हैं कि संसद सत्र से पूर्व वह अपनी तैयारियां पूरी कर लेंगे, जिसके लिए उन्होंने नए मंत्रियों की सूची भी तैयार की हैं, और इसमें अगले वर्ष होने वाले चुनावों को लेकर सरकार की नीतियों को लोगों के मध्य पहुंचाने की कला जानने वाले मंत्रियों को ही इस सूची में शामिल किया जाएगा। चार साल के शासनकाल में केंद्र सरकार के लगभग तीन वर्ष बीत चुके हैं, जिसमें यह माना जा रहा हैं कि कुछ शेष अवसरों का लाभ सरकार अवश्य उठाना चाहेगी। अटलांटिक कैनेडा तट पर मछुआरों की समस्या के उचित समाधान के लिए जानाथन विकीनसन को फिशरीज मंत्री बनाया गया, जिसके कारण सरकार का दबाव कम हो सकें, ट्रुडो ने यह भी ध्यान रखा हैं कि युवाओं के साथ साथ वह वरिष्ठ लोगों को भी अपनी कैबीनेट में स्थान दें जिससे उन्हें कार्य के साथ अनुभव का भी लाभ मिल सके।
Comments are closed.