हारमर एवैन्यू ब्रिज के ड्राईवरों ने डीटूर की मांग उठाई 

जबकि सिटी ने शेयरड रुट का किया बचाव
टोरंटो। सिटी के नए हारमर एवैन्यू ब्रिज के डीटूर की मांग उठाते हुए ड्राईवरों का मानना हैं कि यह प्रक्रिया साईकिल सवारों के लिए उचित नहीं, जॉन सालवेटॉर नामक ड्राईवर ने कहा कि वह भी चाहते हैं कि अधिक से अधिक साईकिल सवार सड़कों से गुजरें, परंतु यदि उन्हें सुरक्षित माहौल नहीं दिया जाएगा तो वह ऐसा कैसे कर सकेंगे? उन्होंने आगे कहा कि हारमर एवैन्यू ब्रिज पर दोनों मार्गों को जोड़ने से यह मार्ग साईकिल चालकों के लिए सुरक्षित नहीं रहा, आजकल किसी भी कार चालक को धीरज नहीं हैं इसलिए वह किसी न किसी रुप में इन साईकिल चालकों को टक्कर मार सकते हैं और यह स्थिति अधिक भयानक हो जाएंगी। इस कारण से इसे डीटूर की मांग उठाई जा रही हैं। जबकि सिटी अधिकारियों का कहना हैं कि सिटी ने पहले ही कई मार्गों पर स्पीड सीमा तय कर रखी हैं जिसके लिए डीटूर रुट के 500 मीटर परिधि के अंदर 30 किमी./घंटा से अधिक कोई भी वाहन नहीं चल सकता, उसके पश्चात इस प्रकार अलग-अलग मार्ग बनाने से सड़कें और अधिक सकरी हो जाएंगी जिससे जाम की समस्या उत्पन्न होगी और वह स्थिति और अधिक भयानक होगी। मौजूदा स्थिति में डीटूर रुट बायरॉन एवैन्यू से कैनीलवर्थ स्ट्रीट जोकि औटवा अस्पताल के सिविक कैम्पस के निकट हैं तक चलाया गया हैं। इस विचार को और अधिक बढ़ाने के लिए साईकिल चालकों को ”अपनी लेन में चले” का संदेश प्रसारित किया गया हैं, जिसके कारण शेयरींग मार्गों पर कोई समस्या नहीं आएंगी। परंतु इन मार्गों का प्रयोग करने वाले कई यात्रियों को यह योजना उतनी अच्छी नहीं लगी, उनका मानना हैं कि हम कार या मोटरसाईकिल जैसे वाहनों में बैठकर भी मध्यम गति से चले तो यह उचित नहीं, इसके लिए साईकिल चालकों को अलग मार्ग देकर यहां की गति सीमा बढ़ानी चाहिए। यद्यपि सरकार के पास इसके लिए अपने तर्क हैं और अधिक गहन विचार के पश्चात ही इन मार्गों में कोई और परिवर्तन किया जा सकता हैं।
You might also like

Comments are closed.