यौन-शिक्षा के पाठ्यक्रम को जारी करने के लिए फोर्ड ने नियुक्त की परामर्शदाताओं की टीम

टोरंटो। पूरे ओंटेरियो में यौन-शिक्षा को शिक्षण प्रणाली से जोड़ने के लिए नवनिर्वाचित प्रीमियर डाग फोर्ड ने एक लंबी-चैड़ी परामर्शदाताओं की टीम नियुक्त की हैं, जो इस विषय पर पूर्ण रुप से कार्य करके ही इसे लागू करेगी। डाग फोर्ड के अधिकारियों ने बताया कि गत वर्षों से इस मुद्दे को दबाया जा रहा था और यौन-शिक्षा पर बच्चों को इसकी पूर्ण जानकारी देने से बचाया जा रहा था, परंतु फोर्ड के अनुसार पिछले 20 वर्षों में दुनिया में बहुत अधिक बदलाव आया हैं और आज का छात्र बहुत अधिक एडवांस हैं उसे दुनिया की अन्य बातों के अलावा अपने शारिरीक बनावट और यौन-शिक्षा की भी पूर्ण जानकारी होनी चाहिए, जिससे उसके मन में कोई मिथ्या नहीं रहें और वह अपनी सभी जिज्ञासाओं को शांत कर सके। ज्ञात हो कि फोर्ड ने अपने चुनावी वादे में यह भी कहा था कि यदि उनकी सरकार बनती हैं तो वह अवश्य ही यौन-शिक्षा को प्राथमिकता देंगे और इसके लिए उचित आयु वर्ग के छात्र-छात्राओं को इसकी पूर्ण जानकारी के लिए इसे उनके पाठ्यक्रम में जोड़ेंगे, जिससे उनके मन में कोई मिथ्या नहीं भरें। इस विषय पर बोलते हुए फोर्ड ने कहा कि इसे पाठ्यक्रम से जोड़ने से पूर्व हमने परामर्शदाताओं की एक टीम नियुक्त की हैं, जो पूर्ण रुप से गहन परामर्श के पश्चात ही यह निर्णय लेंगे कि इस प्रकार के पाठ्यक्रम को लागू किया जाएं या नहीं। फोर्ड के अनुसार 19वीं शताब्दी से ही लोगों में इस शिक्षा के प्रति जिज्ञासा भरी हुई हैं, परंतु अभी तक इसके निवारण के लिए कोई कार्यवाही नहीं की गई, इसके लिए अब यह निर्णय लिया गया कि यौन-शिक्षा को भी उचित आयु वर्ग के छात्र-छात्राओं के पाठ्यक्रम से जोड़ा जाएगा। टोरंटो के दो बड़े अधिकारी प्रांत के सर्वोच्च स्कूलों में इसे लागू करने के लिए  कार्य प्रणाली पर चर्चा कर रहे हैं, जिसके पश्चात जब परामर्शदाताओं का निर्णय आएंगा तो इसे जल्द ही कार्यन्वित किया जा सके। टोरंटो डिस्ट्रीक्ट स्कूल बोर्ड के अध्यक्ष रोबिन पीलकै ने कहा कि यह बहुत ही पेचीदा विषय हैं और इसे बहुत अधिक सोच-विचार के पश्चात ही कार्यन्वित करना होगा अन्यथा इसका छात्र-छात्राओं पर बुरा प्रभाव भी पड़ सकता हैं।
You might also like

Comments are closed.