हम्बर बै ईस्ट और मिमीकॉ क्रीक के निकट जल में पाएं गए जहरीले एल्जी
टोरंटो। टोरंटो के स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी एडवाईजरी में यह स्पष्ट कहा गया कि लोगों को हम्बर बै ईस्ट के निकट रहना उचित नहीं, उनके समीप के क्षेत्रों में जहरीली एल्जी देखी गई। जिसके लिए लोगों को बहुत ही अधिक सावधानी बरतने की सलाह दी गई। स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों ने कहा कि इस बात की पुष्टि पानी की जांच के पश्चात ही की गई, जिसमें कहा गया कि मिमीकॉ क्रीक और हम्बर बै पार्क ईस्ट में पिछले सप्ताह नीले-हर रंग के यह एल्जी देखें गए। प्राकृतिक मंत्रालय के सदस्यओं की उपस्थिति में टोरंटो पब्लिक हैल्थ द्वारा इस पानी की जांच की गई और लोगों को सलाह दी गई कि वे संदूषित पानी को नहीं पिएं और जितना हो सके अपने अन्य कार्यों के लिए इसका उपयोग न करें। जिससे उनके जीवन पर किसी प्रकार का कोई संकट नहीं आ सके। रिपोर्ट में यह भी बताया गया कि ओंटेरियो में इस प्रकार का जल मिलना साधारण बात हैं, इसलिए लोगों को सावधानी बरतनी होगी। टीपीएच ने यह भी कहा कि इस बार जल में इस प्रकार के जहरीले शैवालों की मात्रा के अधिक होने का कारण बाढ़ हैं, जिसके कारण इस वर्ष ग्रीष्म ऋतु में जल में यह जहरीले शैवाल उत्पन्न हुए और पानी को संदूषित कर गए। स्वास्थ्य मंत्रालय ने यह भी एडवाईजरी जारी की हैं लोग स्वयं के साथ साथ अपने पालतू पशुओं को भी इस प्रकार के जल सेवन से बचाएं जिससे उनके स्वास्थ्य को भी कोई हानि न पहुंच सके। सावधानी से ही उन्हें इस संकट से बचाया जा सकता हैं। टीपीएच द्वारा यह भी कहा गया कि इस बैक्टेरिया के प्रभाव में आने वाले रोगी के लक्षणों में सरदर्द, बुखार, त्वचा पर रैसस पड़ना, शारिरीक पीड़ा, नजला-जुकाम और डायरिया आदि प्रमुख हैं। जिसके होने पर तुरंत डॉक्टर से परामर्श ले और अपने शरीर की पूर्ण जांच करवाएं। एडवाईजरी में यह भी लिखा गया हैं कि यदि पानी में कुछ भी त्रुटि दिखाई देती हैं तो उसका सेवन बिल्कुल न करें अन्यथा यह कार्य आपको महंगा पड़ सकता हैं। स्वयं और अपने पालतू की सुरक्षा के लिए यह कदम अवश्य उठाएं।
Comments are closed.