ओंटेरियो की पिछली सरकार द्वारा खर्च किए धन की जांच करेगें पूर्व बीसी प्रीमियर
टोरंटो। ओंटेरियो की नवनिर्वाचित प्रोगरेसीव कंजरवेटिव सरकार ने ब्रिटीश कोलम्बिया के पूर्व प्रीमियर को पिछली लिबरल सरकार के खर्चों की जांच कमेटी के लिए प्रमुख पद पर नियुक्त किया, ज्ञात हो कि इस रिपोर्ट का परिणाम आगामी 30 अगस्त को आएगा, जिसमें यह जांचा जा रहा हैं कि सरकार ने जिस प्रकार के निवेशों की बात कहीं थी, ये निवेश वहीं थे या कुछ और, इसके अलावा सरकार के शासनकाल में किए खर्चों का भी संपूर्ण ब्यौरा प्रस्तुत किया जाएगा और इस जांच में दोषियों पर कथित कार्यवाही भी की जा सकती हैं। फोर्ड ने अपने चुनावी प्रचारों में जनता से वादा किया था कि कोई भी भ्रष्टाचार इस प्रांत में नहीं रहेगा, चाहे उसमें कोई भी व्यक्ति क्यों न हो। इस जांच में किसी भी प्रकार की कोई त्रुटि सहन नहीं की जाएगी और पूरी पारदर्शिता स्थापित की जाएगी। इस जांच को भले ही लिबरलस सरकार ने बदले की कार्यवाही बताया हैं, परंतु फोर्ड का कहना हैं कि इससे पिछली सरकार की कार्य प्रणालियों का विस्तृत ब्यौरा भी मिल सकेगा और अनेक विस्तृत कलाओं को उसी प्रकार जारी रखने का अवसर दिया जाएगा, जिस प्रकार वह प्राचीन समय इस देश में स्थापित थी। लिबरल सरकार के उचित हाइड्रो प्लान और पेंशन खर्चों में कोई गड़बड़ी नहीं की हैं, इसके लिए यह जांच प्रक्रिया अपनाई गई हैं, पीसी सूत्रों के अनुसार इस जांच के पश्चात यदि कोई भी त्रुटि नहीं पाई जाती हैं तो इसमें लिबरलस को ही लाभ मिलेगा और उनकी पार्टी एक स्वच्छ पार्टी के रुप में जानी जाएगी।
Comments are closed.