आगामी नगरपालिका चुनावों के लिए ब्लायनी लास्टमैन ने भरा अपना नामांकन
टोरंटो। पूर्व मेयर मेल लास्टमैन के बेटे ब्लायनी लास्टमैन ने आगामी नगरपालिका चुनावों के लिए अपना नामांकन भरकर इस मुकाबले को और अधिक रोचक बना दिया हैं। उनके इस नामांकन के मौके पर प्रांत के दिग्गज सिविक व बिजनेस लीडरस मौजूद थे, जिन्होंने अपना संपूर्ण समर्थन लास्टमैन को देने के लिए निश्चितता जताई, राजनैतिक सर्वेक्षक जिम वैरन ने कहा कि लास्टमैन इस पद के लिए बहुत प्रबल दावेदार हैं और उन्हें इस पद के लिए अनुभव भी अपने पारिवारिक विरासत में मिला हैं, जिसके लिए अनेक लोग उनके पद धारण से संतुष्ट होकर उन्हें ही मत देंगे। सिटी ऑफ टोरंटो में होने वाले नगरपालिका के चुनावों में और भी कई प्रख्यात उम्मीदवार खड़े हुए हैं। जिनके लिए लास्टमैन को अपनी पूरी तैयारी करनी होगी। लास्टमैन को महत्वपूर्ण मुद्दों पर अपनी पकड़ बनानी होगी, तभी आम जनता उन्हें इस पद के लिए योग्य मानेगी और चुनावों में उनका ही चयन किया जाएगा। उन्हें इसके लिए साधारण मुद्दों पर जोर देना होगा न कि बड़े-बड़े मुद्दों पर बात करके लोगों को अपने दूर करे। बचपन में ब्लायनी को बहुत अच्छा बच्चा नहीं माना जाता था और न ही यह उम्मीद जताई जाती थी कि यह बड़े होकर इस प्रकार का कोई कार्य कर सकेंगे। बचपन में ब्लायनी बहुत ही शरारती बच्चा था। ज्ञात हो कि उनके पिता मेल लास्टमैन 1972 में न्यूयॉर्क के मेयर बने उसके पश्चात ब्लायनी का जीवन ही बदल गया और उसके पश्चात उन्होंने गत 34 वर्षों में अपने जीवन में परिवर्तन करते हुए आज इस पद के लिए चुनाव लड़ना अपने महत्वपूर्ण कार्यों में से एक समझा। ब्लायनी के पिता ने अपने एक संदेश में लिखा कि जब उनके पुत्र ने कहा कि वह भी मेयर पद के लिए चुनाव लड़ना चाहता हैं तो उन्हें यह जानकार बहुत खुशी हुई, एक पिता के रुप में तब बहुत अधिक खुशी मिलती हैं जब उसका पुत्र उन्हीं के नक्शे कदम पर चल रहा हैं, यदि ब्लायनी को इन चुनावों में जीत मिलती हैं तो सबसे अधिक उन्हें प्रसन्नता होगी। उन्होंने आगे कहा कि मेयर जॉन टोरी इस पद के लिए सबसे प्रबल दावेदारों में से एक हैं, और पिछले चारों साल में उन्होंने प्रांत के लिए अतुलनीय कार्य किया हैं। परंतु फिर भी नए उम्मीदवारों को भी मौका मिलना चाहिए, जिससे आधुनिक समय के साथ प्रांत को नए विकास की राह पर ले जाया जा सके।
Comments are closed.