टीटीसी अध्यक्ष अक्टूबर के चुनावों में नहीं होंगे शामिल
टोरंटो। आगामी अक्टूबर में होने वाले निगम चुनावों में सिटी काउन्सिलर और टीटीसी अध्यक्ष जोश कॉले भाग नहीं लेगें, आज अपनी एक घोषणा के दौरान उन्होंने कहा कि अब वह अपना अधिक से अधिक समय परिवार के साथ बिताएंगे। गौरतलब हैं कि वार्ड 15 के काउन्सिलर जोकि एगीनटन-लॉरेंस के काउन्सिलर पद पर कार्यरत थे, उनके तीन बेटे हैं। उनके बारे में और अधिक जानकारी देते हुए जॉन टोरी ने बताया कि उनके प्रस्ताव को स्वीकार कर लिया गया हैं। जोश कॉले ने आगे कहा कि कभी-कभी मुझे ऐसा लगता था कि यह सबसे आनंददायककाम हैं, परंतु अब समय औरों को मौका देने का हैं, मुझे आज भी याद हैं कि मेरे बच्चे छोटे-छोटे थे जब मुझे बहुत याद करते थे और मैं उन्हें उचित समय नहीं दे पाता था, परंतु अब समय आ गया हैं कि मैं उन्हें कुछ अधिक समय दूं और अपने आने वाले समय को और अधिक शांति पूर्ण बनाऊं जिससे मुझे भी मानसिक संतोष मिल सके। ज्ञात हो कि पहले जोश कॉले ने अपना पंजीकरण गत 26 जून को करवाया था, जिसके पश्चात अब उन्होंने इस वर्ष के चुनावों में भाग लेने का विचार त्याग दिया और यह घोषणा की। जानकारों के अनुसार टीटीसी के नए सीईओ रिकी लैयरी की नियुक्ति के दो सप्ताह के अंदर ही इस घोषणा पर सभी आश्चर्य जता रहे हैं और इस निर्णय को सीईओ की नियुक्ति से जोड़ा जा रहा हैं, परंतु इन बातों का खण्डन करते हुए जोश ने कहा कि इतने वर्षों तक टीटीसी से जुड़े रहने के कारण मुझे बहुत अधिक गर्व महसूस हो रहा हैं। जोश के कार्यकाल में कई नए परिवहन संबंधी प्रस्तावों को अनुमति मिली जिसके लिए कॉले को सदैव स्मरण किया जाएगा।
Comments are closed.