लुलुलैमन ने चुना अपना नया सीईओ

वैंकुअर। लुलुलैमन एैथेलिटीका आईएनसी. अब सेफौरा के पूर्व अधिकारी की अगुवाई में बढेगा आगे और अब शीयर कैनेडा के कार्यकारी को कंपनी के वरिष्ठ पद पर चयन के लिए निर्वाचित किया हैं। कालविन मक्डॉनाल्ड को कंपनी के नए सीईओ के रुप में आगामी 20 अगस्त को नियुक्त कर दिया जाएगा, जिसकी घोषणा लुलुलैमन ने की, बोर्ड के चैयरमेन ग्लेन मुरफी ने अपने संदेश में कहा कि वह संस्था के लिए बेहद ही उत्तम उम्मीदवार हैं, जो हर प्रकार से इस पद के लिए योग्य हैं। ज्ञात हो कि कंपनी के अंतिम सीईओ लॉरेंट पोटडेवीन थे जिन्होंने गत फरवरी में अचानक अपने पद से इस्तीफा दे दिया। पोटडेवीन वर्ष 2014 से इस पद पर नियुक्त थे, जिन्होंने कंपनी के विकास में अग्रणी भूमिका निभाई और अपने शोधवर्धक कार्यों से आज लुलुलैमन को एक नई ऊंचाईयां प्रदान की, उन्होंने आगे कहा कि हम यही आशा अपने नए सीईओ से करते हैं कि वह इस कंपनी का नाम और आगे ले जाएंगे। उन्होंने आगे बताया कि मक्डॉनाल्ड अमेरिका की प्रख्यात कॉस्मेटिक बुटीक सैफोरा के अध्यक्ष व सीईओ रह चुके हैं, जो पिछले पांच वर्षों से इस क्षेत्र में अतुलनीय अनुभव के साथ कार्य कर रहे हैं और भविष्य में लुलुलैमन के साथ कार्य करेंगे। इससे पूर्व उन्होंने दो वर्ष का समय शीयरस कैनेडा में भी व्यतीत किया, जबकि वह पिछले 17 वर्षों से लोब्ला कंपनीज लि. में भी कार्यरत रह चुके हैं। ज्ञात हो कि मक्डॉनाल्ड को अभी वेतन के रुप में 1.25 मिलीयन डॉलर मिलता हैं जिसके वह अधिकारी भी हैं, इसके अलावा उन्हें बोनस व अपने लक्ष्य को पूर्ण करने के लिए मिली राशि आदि को मिलाकर अमेरिकन कंपनी से 6 मिलीयन अमेरिकी डॉलर के रुप में प्राप्त होता हैं, जोकि एक मिसाल हैं और अब वह लुलुलैमन से जुड़ रहे हैं जिससे यह आशा लगाई जा रही हैं कि जल्द ही यह कंपनी भी विकास के नए लक्ष्यों को प्राप्त करेंगी। सबसे बड़ी बात यह हैं कि कैनेडा में जन्मे मक्डॉनाल्ड ने यूनिवर्सिटी ऑफ टोरंटो से एमबीए की डिग्री प्राप्त की जोकि देश के लिए एक गौरव की बात हैं।
You might also like

Comments are closed.