बैरीक ने एंगलोगोल्ड अशांति का अध्यक्ष पद गंवाया
दुशनीस्की करेंगे कंपनी को जोहानसबर्ग में पुन: स्थापित
टोरंटो। सूत्रों के अनुसार इस वर्ष अगस्त के अंत तक कंपनी के दूसरे नंबर पर रहे कार्यकारी अधिकारी बैरीक गोल्ड कॉर्प. अपने पद त्याग देंगे। गौरतलब हैं कि अभी वे दक्षिण अफ्रीका में एंगलोगोल्ड अशांति लि. के प्रमुख कार्यकारी पद पर कार्यरत हैं। टोरंटो स्थित बैरीक ने बताया कि उनके स्थान पर केलवीन दुशनीस्की की घोषणा की गई जो जॉन थ्रॉनटन के स्थान पर कार्य करेंगे। दुशनीस्की ने मानीटोबा और ब्रिटीश कोलम्बिया ने अपनी स्नातक शिक्षा ग्रहण की हैं, जिसके पश्चात 2002 से वह बैरीक से जुड़ गए। इससे पहले उन्हें 2015 में बैरीक का अध्यक्ष बनाया गया, जिन्होंने वर्ल्ड गोल्ड काउन्सिल और अन्य अंतरराष्ट्रीय स्तरों पर कैनेडियन व्यापारिक संगठनों में उत्तम कार्य किया। इसके अलावा कंपनी की आगामी योजना के अंतर्गत इसे जोहानसबर्ग में भी पुन: स्थापित किया जाएगा। माना जा रहा हैं कि अगस्त में इसके नए अध्यक्ष के रुप में श्रीनिवासन वेंकेंटकृष्णन अपना कार्यभार संभालेगें।
Comments are closed.