कैनेडा लॉन्च करेगा नाफ्ता नियमों को, अमेरिकी टैरिफ को बताया गैर कानूनी
औटवा। ट्रुडो सरकार ने नाफ्ता समीक्षा को पारित करने पर मन पक्का कर लिया हैं, इसके बावजूद उन्होंने ट्रंप द्वारा लगाए गए नए टैरिफ नियमों को गैर कानूनी और अनुचित बताया, ग्लोबल अफेयर कैनेडा ने बताया कि टैरिफ की सीधा प्रभाव स्वच्छ ऊर्जा क्षेत्र पर होगा जिसका प्रभाव दोनों देशों के कारण बुरा ही पड़ेगा। गौरतलब हैं कि मैक्सिकों में नए राष्ट्रपति की चयन प्रक्रिया पूर्ण होने के पश्चात कैनेडा शीघ्र ही इसे पारित करने के पक्ष में था, परंतु अब जब मैक्सिकों के राष्ट्रपति चुन लिए गए हैं तो शीघ्र ही इस चयन प्रक्रिया को पूर्ण कर लिया जाएं और विश्व व्यापार के अंतर्गत सभी नाफ्ता देश अपने अपने देशों के विकासानुसार कार्यों को पूर्ण कर सकें। ज्ञात है कि पिछले बसंत से यह मामला टल रहा हैं, जिसमें और अधिक देरी कैनेडा के व्यापार हेतु उत्तम नहीं, इसके लिए इसे शीघ्र ही निपटाना होगा, अन्यथा ये देरी आपसी सहयोग में और अधिक कमी पैदा करेंगी। इस सप्ताह हुई बैठक में विदेशमंत्री क्रिस्टीया फ्रीलैंड, वित्तमंत्री बिल मॉरन्यू और अंतरराष्ट्रीय उद्योग मंत्री जिम कार ने भाग लिया, जिसके लिए ये लोग मैक्सिकों की यात्रा पर गए हुए हैं, इस बैठक में ट्रंप द्वारा अत्यधिक टैरिफ पर भी आपत्ति जताई गई और उसे कम करने के लिए अमेरिका पर दबाव बनाया जाएगा, यदि वे नहीं माना तो आगे चलकर उस पर कड़ी कार्यवाही का भी प्रावधान रखा जा सकता हैं।
Comments are closed.