ब्रैम्पटन और ईटॉबीकोक अस्पताल सामना कर रहे हैं अत्यधिक काम के बोझ का
ऑस्लर में पिछले वर्ष लगभग 8,000 बेबीज की डिलीवरी करवाई गइ, ओंटेरियो के सबसे व्यस्तम लेबर एंड डिलीवरी ईकाई के नाम से हैं यह अस्पताल प्रख्यात। ब्रैम्पटन। अस्पताल की वार्षिक साधारण सभा के अंदर दी गई जानकारी के अनुसार विलीयम ऑस्लर हेल्थ सिस्टम इन दिनों अत्यधिक आंगतुकों की भीड़ झेल रहा हैं, इस संस्था की अध्यक्षा वनीता वर्मा ने बताया कि 31 मार्च, 2017 से 31 मार्च, 2018 के मध्य में 281,635 लोग आपातकालीन सेवा कक्ष में आएं, इसके अलावा 490,505 बाहरी मरीज थे और 56,639 मरीज अस्पताल में भर्ती किए गए जोकि ब्रैम्पटन सिविक अस्पताल, ईटोबीकोक जनरल अस्पताल और पील मैमोरियल सेंटर में ईलाज के लिए पहुंचे। उन्होंने आगे बताया कि ऑस्लर में पिछले वर्ष में केवल अपनी संस्था में 8,000 से अधिक डिलीवरियां करवाई, इसमें से आधे से अधिक मरीज निकटतम अस्पतालों से ऑस्लर में उल्लेखित करवाएं गए, जिसके कारण यह कहा गया कि ‘शेयर ऑफ चैलेंज’ के कारण यह अस्पताल आज इतने अधिक मरीजों का बोझ सह रहा हैं। निकटवर्ती अस्पतालों में अत्यधिक भीड़ को नियंत्रित करने के लिए इस प्रकार की सेवा को उपलब्ध करवाना आवश्यक हो जाता हैं। परंतु पिछला वर्ष अत्यधिक भीड़ वाला रहा जिसके कारण अस्पताल के कर्मचारी व चिकित्सक भी परेशानी का अनुभव कर रहे हैं। जिसके कारण इस पर नियंत्रण करना आवश्यक हो गया हैं, ऑस्लर के बोझ को कम करने के लिए यहां के लिए 100,000 डॉलर का अनुदान पारित किया गया, जिससे यहां सुविधाओं को बढ़ाया जा सके और आंगतुकों की भीड़ को भी नियंत्रित किया जा सके, इसके अलावा नए स्टाफ कर्मियों द्वारा भी सेवाओं में अधिक सुचारु पन लाया जाने का प्रस्ताव पारित किया गया। कई ऐसी योजनाओं को पारित करने का प्रावधान रखा गया, जिससे स्वास्थ्य केंद्रों में मरीजों को लाभ मिले, इसके साथ – साथ अस्पताल के स्टाफ को भी राहत मिल सके।
Comments are closed.