काउन्सिलर ने पुलिस बोर्ड के अध्यक्ष को किया निष्कासित  

मिसिसॉगा के वार्ड नं. 10 की काउन्सिलर ने पील प्रांतीय पुलिस सर्विस बोर्ड (पीएसबी) की अध्यक्षा स्यू मक्फैडन को उनके पद से निष्कासित कर दिया हैं जिसकी घोषणा को मक्फैडन ने एक बिना सोचा समझा निर्णय बताया।
ब्रैम्पटन। पिछले छ: माह से कार्यरत पील प्रांतीय पुलिस अध्यक्ष को अचानक उनके पद से निष्कासित कर दिया गया, जिसके पश्चात प्रांत में इस निर्णय को लेकर खलबली मच गई हैं, इसकी जांच के लिए इन्टेग्रिटी आयुक्त को नियुक्त कर दिया गया हैं, और पूर्ण जांच तक पुलिस बोर्ड की अध्यक्षा स्यू मक्फैडन अपने पद पर कार्यरत नहीं रहेगी। इस निर्णय पर आपत्ति जताते हुए स्यू ने इसे एक तरफा फैसला बताया उन्होंने कहा कि इस फैसले पर उन्हें आपत्ति हैं और यह बिना सोचे समझे लिया गया निर्णय हैं, उन्होंने आगे कहा कि इस प्रकार बोर्ड के अध्यक्ष पद से निष्कासित करने का अधिकार किसी एक काउन्सिल सदस्य को नहीं होता इसके लिए चरणबद्ध तरीके से मतदान किया जाता हैं उसके पश्चात ही उसे पद से निष्कासित किया जाएं। उन्होंने आगे कहा कि अभी मुझे कुछ नहीं दिख रहा, और न ही मैं अपने पद से इस्तीफा दूंगी, मैं इस मामले की पूरी जांच की प्रतीक्षा करुंगी उसके पश्चात कोई निर्णय लंूगी, उसके पूर्व कुछ भी कहना उचित नहीं होगा। नए अध्यक्ष की नियुक्ति तक अभी नॉर्मा निकोहलसन को नया अध्यक्ष घोषित किया गया हैं, काउन्सिलर की रिपोर्ट के अनुसार प्रांत में यौन उत्पीड़न और हिंसक घटनाओं के बढ़ जाने के कारण यह निर्णय लिया गया हैं, जिसके पूर्ण रुप से सत्यापन के पश्चात ही आगे की कार्यवाही को अंजाम दिया जाएगा। गौरतलब हैं कि पुलिस की संयुक्त कार्यवाही के कारण ही इस प्रकार की घटनाओं में कमी आ सकती हैं। फिलहाल मक्फैडन ने इस कार्यवाही की कड़े शब्दों में आलोचना की हैं, और उन्होंने विश्वास जताया हैं कि उन्हें जांच प्रक्रिया पर पूर्ण विश्वास हैं और वह इस पर पूर्ण रुप से खरी उतरेगी, जिसके पश्चात ही वह कुछ कहेंगी और उसके पश्चात ही काउन्सिल को अपने किए कार्य पर पछतावा भी होगा। मक्फैडन ने कहा कि उनके द्वारा गत 15 फरवरी को काउन्सिल के साथ बैठक नहीं किए जाने पर उन्होंने अपना गुस्सा दिखाते हुए ऐसा निर्णय लिया हैं, अन्यथा वह अपना कार्य पूरी ईमानदारी से कर रही हैं, जिसकी खुलासा जांच में हो जाएंगा।
You might also like

Comments are closed.