कैप-एंड-ट्रेड के स्थगन से ब्रैम्पटन की कई योजनाएं हुई प्रभावित
प्रांत द्वारा कैप-एंड-ट्रेड की फंडींग में रुकावट आने से ब्रैम्पटन की कई चालू योजनाओं का कार्य रुक सकता हैं।
टोरंटो। नई प्रोगरेसीव कंजरवेटिव सरकार के निर्णय के अनुसार ओंटेरियो के कैप-एंड-ट्रेड प्रोग्राम को बंद कर दिया गया हैं, जिससे इससे प्राप्त फंडींग में भी रुकावट आ गई हैं और इससे संबंधित योजनाओं को पूरा करने में भी आर्थिक समस्याएं आने का संकट मंडरा रहा हैं। सिटी ने भी इस बात की पुष्टि करते हुए कहा है कि कैप-एंड-ट्रेड राजस्व बंद होने के कारण कई सरकारी योजनाओं को बंद करना पड़ सकता हैं जिसके अंतर्गत सेवोएनर्जी जैसी योजनाएं सबसे अधिक प्रभावित होगी जो पूर्ण रुप से इस राजस्व के ऊपर ही आधारित थी, इसमें विद्युतीय वाहनों के चार्जिंग स्टेशनों और सामाजिक ऊर्जा योजनाओं आदि के पूर्ण होने में सबसे अधिक समस्या उत्पन्न होगी। सिटी ऑफ ब्रैम्पटन ने मीडिया को बताया कि गत 3 जुलाई, 2018 से पारित किए गए कैप-एंड-ट्रेड राजस्व के स्थगन के पश्चात से सभी प्राकृतिक योजनाओं के पूर्णता में समस्या आ सकती हैं, जिसके लिए सरकार को जल्द ही अन्य उपायों की घोषणा करनी होगी अन्यथा ये शीघ्र ही बंद हो सकती हैं। इस प्रस्ताव के पश्चात सिटी को अपने घोषित फंडों पर भी रोक लगानी पड़ रही हैं, जिसके प्रबंध के लिए समस्या के पश्चात यह घोषणा की गई। पीसी सरकार की इस घोषणा के पश्चात 100 मिलीयन डॉलर के स्कूल मरम्मत कार्य को भी रोकना पड़ गया, जिसका मुख्य कारण भी फंडींग की कमी बताया जा रहा हैं, इस घोषणा के पश्चात टोरंटो डिस्ट्रीक्ट स्कूल बोर्ड के अध्यक्ष रोबिन पिलके ने कहा कि यह निर्णय दुखी करने वाला हैं, इससे स्कूलों के मरम्मत कार्यों में बाधा उत्पन्न होगी और लंबे समय के लिए इसे रोका जा सकता हैं, जिसका प्रभाव बच्चों की शिक्षा पर भी पड़ेगा। वर्तमान सरकार को जल्द ही इसके लिए कोई अन्य अनुदाय संचय कार्यक्रम का संचालन करना होगा। टीडीएसबी के अनुसार वर्तमान वित्तीय वर्ष में इसके लिए 300 मिलीयन डॉलर की अनुदान राशि पारित की गई थी, जिसमें 25 मिलीयन डॉलर अन्य कार्यों के लिए सुरक्षित रखे गए थे, परंतु अब स्थितियां बदल चुकी हैं और सरकार के नए निर्देशों से यह कार्य बीच में ही रुक जाएगा। प्रांत के अनुसार 15 बिलीयन डॉलर की धनराशि से 4900 पब्लिकली फंड से स्कूलों के मरम्मत कार्य को पूरा किया जाना था, परंतु अब इसमें रुकावट आ गई हैं और यह बंद हो जाएगा। विपक्षियों द्वारा भी इस घोषणा की आलोचना करते हुए कहा गया कि इस प्रकार से वर्तमान में चालू कोई पुरानी योजना को बंद करना अनुचित हैं, जिसके लिए सरकार को पुन: सोचना चाहिए, अचानक बदलाव के परिणाम कई बार उल्टे भी हो सकते हैं, उन्होंने 2 मिलीयन स्कूली छात्र-छात्राओं के जीवन के साथ जो मजाक किया हैं, उस पर विचार करना होगा अन्यथा परिणाम बुरे भी हो सकते हैं। फिलहाल सरकार ने अभी कोई नई घोषणा नहीं की गई हैं। जबकि दूसरी ओर सरकारी सूत्रों के अनुसार उन्होंने इस राजस्व योजना को बंद करके लोगों को उनका पैसा वापस लौटाया हैं, जो वे अधिक राजस्व के रुप में सरकार को दे रहे थे और पिछली सरकार अपनी जेब भर रही थी, परंतु अब ऐसा नहीं हो सकेगा। प्रत्येक स्थानीय निवासी अब और अधिक भ्रष्टाचार नहीं फैल सकेगा। डाग फोर्ड ने अपने पिछले संदेश में कहा कि कैप-एंड-ट्रेड के बंद होने से कार्बन करों में नियंत्रण किया जा सकेगा और अब लोगों को गैस पम्पों पर भी अधिक धन नहीं खर्च करना पड़ेगा, जिससे उनका पैसा और अधिक सुरक्षित रहेगा और वे इस धन का उपयोग अपने विकास में कर सकेंगे।
Comments are closed.