न्यूनतम मजदूरी बढ़ने के बावजूद सरकार ने समर जॉबस प्रोग्राम को किया प्रोत्साहित

औटवा। प्रांत में न्यूनतम मजदूरी बढ़ाए जाने के पश्चात भी लिबरल सरकार ने इस वर्ष समर जॉबस प्रोग्राम को और अधिक प्रोत्साहित करने का विचार किया हैं, सूत्रों के अनुसार लिबरलस इस वर्ष इसमें दोगुना निवेश करके इसे गत वर्षों की अपेक्षा अधिक विकसित करने का प्रस्ताव पारित किया गया हैं। सूत्रों के अनुसार इस योजना में 220 मिलीयन डॉलर का निवेश किया जाएगा जिससे इस वर्ष समर जॉबस को 35,000 के स्थान पर 70,000 तक किया जा सके और देश के युवाओं को प्रचुर मात्रा में समर जॉबस उपलब्ध करवाई जा सके। गत सर्दियों में सरकार ने इस प्रकार के जॉबस को प्रोत्साहित करने के लिए इसके कार्य घंटों में कमी की थी, जिसके कारण औसतन कार्य घंटों में कटौती की गई, इस नीति के अनुसार 2018 में एक सप्ताह में अब केवल 30 घंटे ही कार्य करना होगा, जबकि वर्ष 2017 में यह कार्य समय 35 घंटे का माना जाता था। विधायकों ने सरकार के इस फैसले का स्वागत करते हुए कहा कि इससे सीजनल कर्मचारियों को भारी लाभ मिलेगा और उन्हें रोजगार के लिए परेशानी भी नहीं होगी। आवश्यक आवेदकों को आकर्षित करने के लिए इस प्रकार की घोषणाएं समर जॉबस के लिए बहुत आवश्यक हैं, भविष्य में इस प्रकार के फंड्ड में कोई कटौती नहीं की जाएगी। इस योजना से लघु व्यवसाईयों को भी लाभ दिया जाएगा, वार्षिक प्रोग्राम के अंतर्गत मजदूरी में छूट का प्रावधान भी रखा गया हैं, जिसमें गैर-लाभार्थी संस्थाओं को इस योजना में अधिक जोड़ा जाएगा, जिससे लघु व्यापार को प्रोत्साहन मिले और पिछले वर्ष की तुलना में इस वर्ष 68.9 मिलीयन डॉलर के सभी आवेदनों का कुल भाग जोड़ा गया हैं। छोटे फर्मों को प्रोत्साहित करने के लिए सरकार द्वारा यह आर्थिक सहायता योजना लाभकारी सिद्ध होगी, इसके लिए लघु व्यापारियों ने अपनी प्रसन्नता जाहिर की हैं। परंतु कई क्षेत्रों में सरकार को इसके लिए कानूनी अड़चनों को भी पार करना होगा, श्रम व सामाजिक विकास कैनेडा ने बताया कि अभी इसके लिए किसी भी समूह को रिवॉकड नहीं किया गया हैं, जिसे अधिकारिक घोषणा के पश्चात ही लागू किया जाएगा।
You might also like

Comments are closed.