पत्रों में लोग अपने ड्रीम होमस की कर रहे हैं व्याख्या
कैनेडा के हॉट रियल ईस्टेट मार्केटस में अपने कल्पना के घर के लिए खरीददार लिख रहे हैं पत्र
टोरंटो। टोरंटो रियल ईस्टेट मार्केटस में इन दिनों लोग अपने कल्पना के घरों की व्याख्या बोलकर नहीं बल्कि लिखकर व्यक्त कर रहे हैं, मोनिका मार्टिनस और उनके पति ने पिछले नो माह से ऐसा ही एक ‘कैरेक्टर होम’ अपने लिए ढूंढ रहे हैं, जिसमें उनके व्यक्तित्व के साथ साथ उनका प्यार भी झलके। इसके लिए उन्होंने घर विक्रेताओं से यह भी कहा कि यदि इसके लिए उन्हें अधिक खर्च भी करना पड़े तो उन्हें कोई परेशानी नहीं होगी। उन्होंने इसके लिए एक लिखित पत्र तैयार किया जिसमें अपने परिवार के मुताबिक इसे तैयार करने की मंशा जाहिर की हैं। रियल ईस्टेट के एजेंट ने बताया कि आजकल इस प्रकार की तकनीक चलन में हैं लोग अपने घर की इच्छा को लिखकर पत्र में व्यक्त कर रहे हैं, जिससे समय पर वह कुछ भूले नहीं और घर खरीदने के पश्चात उन्हें किसी प्रकार से कोई पछतावा नहीं हो, इस प्रकार के ग्राहकों में अधिकतर युवा शामिल हैं जो अपने सपनों के घर को लिखकर सभी को समझा रहे हैं, यह बातें आजकल कोई असाधारण श्रेणी में नहीं माना जा रहा। जहां घर खरीदने वाले इस प्रकार लिखित पत्र तैयार कर रहे हैं वहीं दूसरी ओर अपना घर बेचने वाले भी पीछे नहीं इटोबीकोक स्थित एक घर के मालिक ने अपने घर का पूरा वर्णन एक पत्र में किया, पेशे से लॉयर डोनाल्ड बरगरॉन ने एक पत्र द्वारा अपनी और अपनी पत्नी की घर के प्रति सभी वर्णनों को एक पत्र में व्याखित किया जिसे पढ़कर कोई भी उनके घर के निर्माण को समझ सकता हैं, ज्ञात हो कि वे लोग पिछले 23 वर्षों से उस घर में रह रहे हैं और अब इसे बेचकर दूसरा कल्पित होम खरीदने की मंशा बना रहे हैं। घरों का वर्णन लिखकर करना भी अपने आप में एक कला हैं, जिससे प्रभावित होकर दूसरा व्यक्ति उनका घर तुरंत खरीद लें, और इसके लिए किसी रियल एंजेंट को भारी मशक्कत भी नहीं करनी पड़े, इसके लिए इस प्रकार की तकनीक को बढ़ावा दिया जा रहा हैं। कई अन्य परिवारों को इस बात की भी इच्छा हैं कि इस प्रकार से कैसे ट्रेडिंग की जा रही हैं, परंतु किसी एक को उनके कल्पित होम को खरीदने में मदद के लिए भी ग्राहक द्वारा उन्हें अच्छा पारितोषिक भी दिया जा रहा हैं।
Comments are closed.