वरिष्ठ नेताओं ने डेनफोर्थ मास शूटिंग पर दिए अपने-अपने विचार
टोरंटो। डेनफोर्थ में रविवार रात हुए भीषण गोलीकांड के पश्चात पूरा देश सकते में आ गया हैं, सरकार द्वारा भारी सुरक्षा प्रबंधों के पश्चात भी इस प्रकार की घटना ने सुरक्षा इंतजामों पर सवालिया निशान खड़े कर दिए हैं। मेयर जॉन टोरी ने अपने संदेश में कहा कि इस प्रकार की घटना पूर्ण रुप से निदंनीय हैं और इन्हें किसी भी प्रकार से नहीं अपनाया जाएगा, मानसिक तनाव के कारण हुई इस घटना में भी 14 लोगों के घायल होने की पुष्टि की गई हैं जबकि हमलावर सहित दो लोगों की मृत्यु हुई हैं। घटना के सभी पहलुओं पर मेयर टोरी ने स्वयं नजर रखी हुई हैं जिसके लिए वह समय-समय पर टोरंटो पुलिस प्रमुख मार्क सौन्डरस से बातचीत कर रहे हैं। शहर में किसी भी प्रकार से अफरा-तफरी का माहौल न बने इसके लिए भी समय-समय पर एडवाईजरी जारी की जा रही हैं। ओंटेरियो प्रीमियर डाग फोर्ड ने कहा कि उन्हें इस घटना का बेहद दु:ख है और यह घटना नहीं होनी चाहिए थी, उन्होंने अपने प्रांत की ओर से इस पर संवेदना व्यक्त की और कहा कि ओंटेरियो इस सदमें के समय में पूर्ण रुप से डेनफोर्थ की सहायता के लिए खड़ा हैं, उन्होंने यह भी कहा कि समय पर सुरक्षा व चिकित्सा साधानों की उपलब्धता के कारण आज इस बड़ी घटना में कई गंभीर घायलों के जीवन को बचाया जा सका हैं। उन्होंने स्थानीय लोगों से धीरज बनाएं रखने की सलाह भी दी, जिससे प्रांत में वह निकटवर्ती स्थानों में शांति कायम रह सकें। पॉउला फ्लेचर ने कहा कि यह घटना अविश्वसनीय हैं, यद्यपि यह कार्य किसी गैंग ने नहीं किया परंतु गोलीकांड तो हुआ हैं, जिसे झुठलाया नहीं जा सकता, शहर में इतनी अधिक सुरक्षा व्यवस्था के पश्चात भी लोग अपना गुस्सा दूसरों को गोली मारकर निकाल रहे हैं, जोकि चिंता का विषय हैं, इस पर नियंत्रण करना होगा अन्यथा कैनेडा की शांति प्रक्रियाओं को नुकसान पहुंच सकता हैं और देश में अफरा-तफरी का माहौल बना रहेगा। पुलिस प्रवक्ता मार्क पुगाश ने बताया कि अन्य घायलों की स्थिति के बारे में फिलहाल कुछ कहा नहीं जा सकता। उन्होंने कहा कि यह कहना अभी बहुत जल्दबाजी होगी कि इस घटना के तार आतंकवाद से जुड़े हुए हैं। रविवार देर रात हुई इस घटना के चश्मदीद जॉन टुलोक ने बताया कि वह और उनका भाई कार से उतरे ही थे कि उन्होंने 20 से 30 गोलियां चलने की आवाज सुनी। उसने बताया, हमने लोगों को भागते हुए देखा तो हम भी भागने लगे। पुलिसकर्मियों, पराचिकित्सकों और अन्य बचाव कर्मियों को मौके पर रवाना किया गया। टोरंटो की काउंसिलर पौला फ्लेचर ने सीपी 24 को बताया कि उन्हें सुनने में आया है कि गोली चलाने वाला व्यक्ति भावनात्मक रूप से विक्षुब्ध था।
Comments are closed.