डीएवी और डनडस के निकट गोलीबारी
एक व्यक्ति घायल
टोरंटो। किनटायर एवैन्यू और मुनरो स्ट्रीट क्षेत्र के निकट रात्रि 9 बजे उस समय अफरा-तफरी मच गई जब एक संदिग्ध व्यक्ति ने दूसरे पीड़ित पर गोली चलाई, पीड़ित को फौरन अस्पताल ले जाया गया, जहां वह खतरे से बाहर हैं, प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार संदिग्ध ने चार और पांच गोलियां चलाई , परंतु अभी तक आरोपी की कोई पहचान जारी नहीं की गई। पूरी जांच प्रक्रिया तक सड़क मार्ग को बंद कर दिया गया हैं। कैनेडा में बढ़ते गोलीकांडों से राजनेताओं की परेशानी और अधिक बढ़ती जा रही है। उनके अनुसार सुरक्षित वातावरण के लिए अधिक सक्रिय उपाय जल्द ही करने पड़ेगें।
Comments are closed.